News :
सलियावाला जंगल के एक घर मे चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते दिल्ली के युवा समेत 12 गिरफ्तार 309 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार परिवार से बिछुड़े 8 वर्षीय को पिता से मिलवाया 4 आईएएस, 2 पीसीएस समेत कुल 11 अधिकारियों का तबादला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया जायजा रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख ठगने वाला शातिर साइबर ठग भिलाई से गिरफ्तार दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार

ऑपरेशन प्रहार"के तहत उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता

  • Share
ऑपरेशन प्रहार

shikhrokiawaaz.com

05/13/2025


देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ को "ऑपरेशन प्रहार"के तहत बड़ी सफलता मिली है,एसटीएफ ने देशभर में साइबर अपराधों में लिप्त 65 अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है।
गौरतलब है कि देश में साइबर अपराधो में लिप्त अपराधियों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
जिस क्रम में एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन गढ़वाल, व कुमाऊं, की टीमों को निर्देशित किया गया था।
सीओ साइबर अंकुश मिश्रा द्वारा रणनीति बनाई गई एवं प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना गढ़वाल त्रिभुवन रौतेला व प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना कुमाऊं अरुण कुमार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अभियुक्तों की पहचान हेतु देशव्यापी स्तर पर "ऑपरेशन प्रहार" के तहत देश में दिल्ली-एनसीआर सहित 17 राज्यों जिसमे हिमांचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एन०सी०आर०, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गोवा में 23 विशेष टीमों को पुलिस कप्तान एसटीएफ के द्वारा रवाना किया गया था,जिसमे तकनीकी रूप से दक्ष व आई4सी से प्रशिक्षण प्राप्त साइबर कमांडो  को भी इस अभियान में शामिल किया गया।
जिसमें लगभग 42 दिन चले इस अभियान में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून व रुद्रपुर की टीमों के द्वारा स्थानीय पुलिस, साइबर क्राइम थानों और तकनीकी एजेंसियों के साथ समन्वय बनाते हुये अपराधियों के पते, मोबाइल नंबर, बैंक खाते, सोशल मीडिया प्रोफाइल, और अन्य डिजिटल साक्ष्यों को एकत्र किया। इस अभियान के दौरान टीमो के द्वारा 52 अभियुक्त जो साइबर अपराध में लिप्त थे काफी समय से फरार चल रहे थे, जिनके नाम पते सफलतापूर्वक तस्दीक करते हुए उनको नियमानुसार नोटिस तामिल गये। जिस क्रम में अन्य राज्यों की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार 07 साइबर अपराधी जो की विभिन्न जेलों में बंद है के बी-वारंट प्राप्त कर अभियुक्तों का रिमांड प्राप्त किया गया तथा मा0 न्या0 से प्राप्त 06 जमानतीय वारंट तामिल कराये गये।
अभियान के दौरान 225 ऐसे अपराधी पाये गये जिनके द्वारा अपराध करने हेतु गलत नाम-पतो, दस्तावेजो का इस्तेमाल करके बैंक खाते खोले गये तथा मोबाइल नंबर प्राप्त किये गये थे के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस के साथ कार्यवाही हेतु जानकारी उपलब्ध कराई गई, अभियान के दौरान एक अभियुक्त की मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई।
ऑपरेशन प्रहार के दौरान  पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए घर से फरार 30 अभियुक्तो के घरो पर नोटिस चस्पा करते हुए परिजनों को भी सूचित किया गया, इस प्रकार अभियान के तहत कुल मिलाकर 290 से अधिक अभियुक्तों के विरुद्ध पुरे देश में एक साथ कार्यवाही की गई।
इस दौरान एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी जिन्होंने दूरदराज के राज्यों में जाकर चुनौतियों के बावजूद सफलतापूर्वक कानूनी कार्रवाई की।ऑपरेशन प्रहार अभी भी जारी है और टीमें अभी अलग-अलग राज्यों में मौजूद हैं और यह साइबर अपराध के खिलाफ एक सतत लड़ाई है जो जारी रहेगी।
उत्तराखंड पुलिस देश की संभवत: पहली पुलिस है जिसके द्वारा पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ साइबर अपराधियों के विरुद्ध समन्वित कार्यवाही की गई।* इससे देशभर के साइबर अपराधियों को एक सख्त सन्देश गया है कि वे अब कानून की पकड़ से दूर नहीं हैं।
 उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह राष्ट्रव्यापी अभियान साइबर अपराध के विरुद्ध एक निर्णायक कदम है। इस पहल से न केवल अभियुक्तों की पहचान एवं गिरफ्तारी सुनिश्चित हो रही है, बल्कि अन्य राज्यों की पुलिस एजेंसियों के साथ समन्वय भी सुदृढ़ हो रहा है। आगामी समय में साइबर अपराधों पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु इस तरह के संयुक्त प्रयासों को और अधिक गति दी जाएगी।
Comments
comment
date
latest news
जीपीएस ने चढ़ाया टूटे पुल पर 20 फ़ीट नीचे गिरी कार तीन की मौत

जीपीएस ने चढ़ाया टूटे पुल पर 20 फ़ीट नीचे गिरी कार तीन की मौत