देवप्रयाग:- हिस्ट्रीशीटरों व कुख्यात अभियुक्तो की धरपकड़ के लिए टिहरी पुलिस द्वारा की जा रही में कार्यवाही में आज मंगलवार को देवप्रयाग पुलिस व सीआईयू ने दो गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।
आज मंगलवार को थाना देवप्रयाग व सीआईयू टिहरी की संयुक्त टीम द्वारा थाना देवप्रयाग में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो ईनामी अभियुक्तों शिवम्(26) पुत्र मदन पाल निवासी- टीएचडीसी कॉलोनी योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश व कुणाल जाटव(27) पुत्र राकेश कुमार निवासी- मकान न0 30 जीवनी मार्ग पुरानी सब्जी मंडी ऋषिकेश जनपद देहरादून को चन्द्रभागा पुल के पास सुमन पार्क ढालवाला से गिरफ्तार किया गया। दोनो
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना देवप्रयाग में धारा 2(ख) 3(1 )गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है व दोनो 5 हज़ार के ईनामी है। दोनो अभियुक्तों को देहरादून कोर्ट में पेश किया जाएगा।