विकासनगर:जनपद देहरादून को नशे से मुक्त करने के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्यवाही कर रही है।
जिस क्रम में कल शुक्रवार को थाना विकासनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुल नं0 1 के निकट स्थित एके नर्सरी के पास से 02 अभियुक्तों 1. राजेन्द्र(उम्र34)पुत्र दौलतराम निवासी ग्राम मसराह पोस्ट चंदना धार जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, तथा 2. अतर सिंह(उम्र34)पुत्र रईया राम निवासी ग्राम बावत मुशाडी पोस्ट चंदना धार जिला शिमला हिमाचल प्रदेश,को 850 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उ0नि0 संदीप कुमार, चौकी प्रभारी बाजार,उ0नि0 संदीप पंवार,का0 पवन बिष्ट,ऋतिक कंडारी,सौरभ कुमार,रजनीश शामिल रहे।