News :
जनपद पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण कई मार्ग बन्द मंत्री गणेश जोशी ने मृतक उपनलकार्मिक के पिता को 50 लाख की सहायता का चैक सौंपा धराली हादसे में 135 फिलहाल तक रेस्क्यू, एक स्थानीय व्यक्ति का मिला शव धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही

मंदिर से नाग व नगदी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

  • Share
मंदिर से नाग व नगदी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

11/08/2024


सहसपुर-: सहसपुर अंतर्गत चोरखाला स्थित मंदिर का ताला तोड़कर शिवलिंग के ऊपर रखा ताँबे का नाग व मंदिर से 2 हज़ार रुपये चोरी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने 8 घंटे के अंदर आज सभावाला से गिरफ्तार किया है। 

कल गुरुवार को सहसपुर के वैष्णो माता मंदिर के पंडित हर्षित सेमवाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ चोरों द्वारा चोरखाला स्थित मंदिर का ताला तोडकर शिवलिंग के ऊपर रखा ताँबे का नाग व मंदिर से 2 हज़ार रुपये चोरी कर लिए है। पुलिस द्वारा धारा 305/331(4) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया व अभियुक्तों की गिरफ्तारी को एक टीम गठित की गई।

 पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज शुक्रवार को चेकिंग के दौरान सभावाला पुल के पास से 01 अभियुक्त योगेश कुमार(23) पुत्र स्व0 राजबल सिहं निवासी तिलफरा ऐनाबाद,  थाना ननौता, तहसील जडोदा, पांडा उ0प्र0 को घटना में चोरी किये गए ताँबे के नाग व दो हज़ार नकद के साथ गिरफ्तार किया।

Comments
comment
date
latest news
गंगा घाट में टप्पेबाजी करते अंतर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार

गंगा घाट में टप्पेबाजी करते अंतर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार