News :
गौकशी में लिप्त आरोपी को ढोल नगाड़ो के साथ किया जिला बदर जनपद पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण कई मार्ग बन्द मंत्री गणेश जोशी ने मृतक उपनलकार्मिक के पिता को 50 लाख की सहायता का चैक सौंपा धराली हादसे में 135 फिलहाल तक रेस्क्यू, एक स्थानीय व्यक्ति का मिला शव धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना

शासन ने किए 24 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

  • Share
शासन ने किए 24 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

shikhrokiawaaz.com

06/20/2025


देहरादून-: उत्तराखंड शासन ने कल गुरुवार देर शाम प्रदेश के 24 पीसीएस अधिकारियो के तबादले किये है।

पीसीएस अधिकारी भरत लाल फिरमाल को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग, उत्तराखंड़ शासन दिया गया है। विप्रा त्रिवेदी से सचिव, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,देहरादून का प्रभार वापिस लेते हुए शिव कुमार बरनवाल को सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बनाया गया है। विप्रा त्रिवेदी को फिलहाल प्रतीक्षा में रखा गया है। रामजी शरण शर्मा को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है,अशोक कुमार जोशी को निदेशक दुग्ध विकास व निदेशक महिला deri का प्रभार मिला है। त्रिलोक सिंह मर्तोलिया को संभागीय खाद्य नियंत्रक, कुमाऊं संभाग, प्रकाश चंद्र दुमका को श्रमायुक्त हल्द्वानी,सचिव उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड,देहारादून की जिम्मेदारी मिली है।

प्यारे लाल शाह को नगर आयुक्त कोटद्वार बनाया गया है। रजा अब्बास को सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग,देहरादून की जिम्मेदारी के साथ ही अपर नगर आयुक्त,नगर निगम देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। फिंचाराम को अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हरिद्वार बनाया गया है,शैलेन्द्र सिंह नेगी को अपर जिलाधिकारी(वित्तिय/राजस्व)नैनीताल तथा सक्षम प्राधिकारी भूमि अधिग्रहण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वैभव गुप्ता को संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय, देहरादून बनाया है।

कौस्तुभ मिश्र को अपर जिलाधिकारी(वित्तिय/राजस्व)उधमसिंह नगर,मुक्त मिश्र को अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया है। दयानंद सरस्वती को डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार तथा अपर मेलाधिकारी, कुम्भ मेला, हरिद्वार की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है।  गोपाल राम बिनवाल को नगर आयुक्त,नगर निगम ऋषिकेश,लक्ष्मी राज चौहान को महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम,देवेंद्र सिंह नेगी को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, रविन्द्र सिंह बिष्ट को नगर आयुक्त नगर निगम काशीपुर, तुषार सैनी को  डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर,  मोनिका को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल, जितेंद्र वर्मा को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़, प्रेमलाल को  डिप्टी कलेक्टर देहरादून, नीलू चावला को डिप्टी कलेक्टर टिहरी गढ़वाल बनाया गया है। यह आदेश कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल द्वारा जारी किया गया है।
Comments
comment
date
latest news
फर्जी खाताधारक बनकर ड्रॉप बॉक्स से 6 लाख 50 हजार  का चैक निकालकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

फर्जी खाताधारक बनकर ड्रॉप बॉक्स से 6 लाख 50 हजार का चैक निकालकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार