News :
दून पुलिस ने आदतन अपराधी को 6 माह के लिए किया जिला बदर सलियावाला जंगल के एक घर मे चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते दिल्ली के युवा समेत 12 गिरफ्तार 309 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार परिवार से बिछुड़े 8 वर्षीय को पिता से मिलवाया 4 आईएएस, 2 पीसीएस समेत कुल 11 अधिकारियों का तबादला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया जायजा रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख ठगने वाला शातिर साइबर ठग भिलाई से गिरफ्तार दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी

चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

  • Share
चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

05/16/2024

देहरादून:पुलिस कप्तान अजय सिंह की सटीक रणनीतियों से अपराधियों के पसीने छूट रहे है,एसएसपी के नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार अपराधियों को जेल पहुँचा रही है।
जिस क्रम में दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर चेन लूट की घटना का खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार बीती 15 मई को शिकायतकर्ता जितेंद्र थरेजा, निवासी लेन नंबर 03 मकान नंबर 310, द्रोणपुरी देहरादून ने थाना बसंत बिहार में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 15 मई को उनकी पत्नी काली मंदिर एनक्लेव से घर आ रही थी, तभी रास्ते में एक स्कूटी सवार व्यक्ति उनकी पत्नी की गले से चैन लूटकर भाग गया।
उक्त लूट की घटना को पुलिस कप्तान द्वारा गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बसंत विहार के नेतृत्व मे की गई।
उक्त गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए घटना के सम्बंध में आस-पास के लोगो से पूछताछ की गई, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से घटना में शामिल अभियुक्त का संदिग्ध हुलिया तथा घटना में यूके07डीएच3583नम्बर की स्कूटी का प्रयोग किया जाना प्रकाश में आया,जिस पर स्थानीय मुखबीर तंत्र के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करते हुए आज वीरवार को मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त सागर सुखीजा (उम्र32)पुत्र तेजेदर सिंह निवासी साईलोक राज एनक्लेव फ्लैट नंबर 102 वसंत विहार देहरादून को घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ हरबंसवाला टी स्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गई चेन बरामद हुई है,अभियुक्त सागर सुखीजा पूर्व में भी कई अभियोग में जेल जा चुका है,जिसके विरूद्व जनपद के अलग-अलग थानो में चोरी,मादक पदार्थो की तस्करी सहित कई मुकदमे दर्ज है।
अभियुक्त नशे का आदि है तथा अपने नशे के खर्चे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा पूर्व में चोरी, मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओ को अजांम दिया गया था, जिसमें वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।बीती 15 मई को भी अभियुक्त द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिये महिला के गले से चेन झपटकर चेन लूट की घटना को अजांम दिया था।
Comments
comment
date
latest news
हरिद्वार पुलिस की सतर्कता ने त्योहारों पर अनहोनी होने से बचाया

हरिद्वार पुलिस की सतर्कता ने त्योहारों पर अनहोनी होने से बचाया