News :
चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही तेजी से वाहन चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार धराली में बादल फटने से भारी तबाही,कई लोगो के दबने की आशंका राजधानी में मंगलवार को सभी स्कूलों की छुट्टी 33 ढोंगी बाबाओं के खिलाफ टिहरी पुलिस ने की कार्यवाही नैनीताल पुलिस ने एस.एस.सी.परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ नेहरुकोलोनी व बंजारावाला में महिलाओं से मोबाइल छीनने वाले 2 नशेड़ी गिरफ्तार भारी बारिश के दृष्टिगत पानी के किनारे बसे लोगो को पुलिस दे रही चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को 6 माह के लिए किया जिला बदर सलियावाला जंगल के एक घर मे चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते दिल्ली के युवा समेत 12 गिरफ्तार

नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

  • Share
नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

04/08/2025


गोपेश्वर-:  शिक्षा के मंदिर में ज्ञान देने वाले एक शिक्षक ने अपनी ही एक नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी,पुलिस ने आरोपी  शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

कल सोमवारको कोतवाली गोपेश्वर में क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने उनकी नाबालिक बेटी के स्कूल के शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल के खिलाफ उनकी बेटी के साथ छेडखानी, गलत तरीके से छूने व गंदी गंदी बाते करने के संबंध में एक लिखित तहरीर दी। वादी की तहरीर के आधार पर गोपेश्वर पुलिस ने अभियुक्त शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल के खिलाफ धारा 75 बीएनएस व 9/10 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया।

मामले में महिला विवेचक शिखा तेग्रवाल द्वारा अभियुक्त के खिलाफ जांच करते हुए कल सोमवार को ही गोपेश्वर पुलिस द्वारा  मुखबिरी तंत्रो की सहायता से अभियुक्त देवेन्द्र चन्द्रवाल को गोपेश्वर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को खबर लिखे जाने तक न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
Comments
comment
date
latest news
चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार