News :
जनपद पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण कई मार्ग बन्द मंत्री गणेश जोशी ने मृतक उपनलकार्मिक के पिता को 50 लाख की सहायता का चैक सौंपा धराली हादसे में 135 फिलहाल तक रेस्क्यू, एक स्थानीय व्यक्ति का मिला शव धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही

लंबी बीमारी से जूझते हुए जवान का आकस्मिक निधन

  • Share
लंबी बीमारी से जूझते हुए जवान का आकस्मिक निधन

shikhrokiawaaz.com

03/15/2025


देहरादून-: आज शनिवार को पुलिस लाईन देहरादून में नियुक्त कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद का बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया। दिवंगत जवान राजेन्द्र प्रसाद लंबे समय से किडनी तथा लिवर की बीमारी से ग्रस्त थे, जिनका एम्स ऋषिकेश से उपचार चल रहा था। दिवंगत जवान 1 सप्ताह पूर्व ही एम्स से डिस्चार्ज होकर घर आये थे, पर दोबारा स्वास्थ्य खराब होने के कारण परिजनों द्वारा 03 दिन पूर्व उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया था, जहाँ आज उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। 

 पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की। 

दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद मूल रूप से ग्राम - जाखनी, जनपद पिथौरागढ़ के रहने वाले थे तथा वर्ष 2022 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे।दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी तथा 03 बच्चे (02 पुत्री तथा 01 पुत्र) है। वर्तमान में त्यागी रोड देहरादून में किराये पर रह रहे थे।
Comments
comment
date
latest news
धर्मनगरी को मिली कईं सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने 50 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

धर्मनगरी को मिली कईं सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने 50 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास