News :
जनपद पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण कई मार्ग बन्द मंत्री गणेश जोशी ने मृतक उपनलकार्मिक के पिता को 50 लाख की सहायता का चैक सौंपा धराली हादसे में 135 फिलहाल तक रेस्क्यू, एक स्थानीय व्यक्ति का मिला शव धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही

भारी बारिश की संभावना के चलते बुधवार को स्कूलों की छुट्टी

  • Share
भारी बारिश की संभावना के चलते बुधवार को स्कूलों की छुट्टी

shikhrokiawaaz.com

07/30/2024


देहरादून-: मौसम विभाग द्वारा कल बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। जिसके उपरान्त आज मंगलवार को जिलाधिकारी देहरादून सोनिका द्वारा आदेश जारी करते हुए कल बुधवार को जनपद के 1 से लेकर 12 कक्षा के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी में एकदिवसीय छुट्टी घोषित की है। जिलाधिकरी का यह सभी सरकारी,अर्द्ध सरकारी व निजी स्कूलों में मान्य होगा।


जिलाधिकारी द्वारा उक्त आदेश का सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से अनुपालन हो इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेशित किया है।

Comments
comment
date
latest news
कब मिलेगी भारत को 'क्षीण' मानसिकता से आज़ादी?

कब मिलेगी भारत को 'क्षीण' मानसिकता से आज़ादी?