देहरादून-: आज रविवार को टिहरी गढ़वाल में नरेंद्रनगर के समीप
बगड़धार में दोपहर एक कार 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी,जिसमे चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
चालक की पहचान एसआईओ डाकपत्थर में तैनात उपनिरीक्षक अभिसूचना अरविंद डंगवाल के रूप में हुई है। वह कार संख्या यूके07 डी ए 9856 में सवार थे,उनकी गाड़ी दोपहर लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर बगड़धार में अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। पुलिस एवं फायर सर्विस द्वारा मृतक शव को खाई से निकाल पंचनामा के लिए भेज दिया गया है।