News :
दून पुलिस ने आदतन अपराधी को 6 माह के लिए किया जिला बदर सलियावाला जंगल के एक घर मे चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते दिल्ली के युवा समेत 12 गिरफ्तार 309 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार परिवार से बिछुड़े 8 वर्षीय को पिता से मिलवाया 4 आईएएस, 2 पीसीएस समेत कुल 11 अधिकारियों का तबादला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया जायजा रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख ठगने वाला शातिर साइबर ठग भिलाई से गिरफ्तार दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी

10 वर्ष से फरार वारंटी को रानीपोखरी पुलिस ने धरा

  • Share
10 वर्ष से फरार वारंटी को रानीपोखरी पुलिस ने धरा

shikhrokiawaaz.com

02/21/2025


रानीपोखरी-: 420, 467 व 468 आईपीसी के एक मामले में 10 सालों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे पौड़ी गढ़वाल निवासी एक अभियुक्त को रानीपोखरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश द्वारा वर्ष 2015 में धारा 420/467/468 आईपीसी में अरुण कुमार मिश्रा उर्फ कमलेश मिश्रा पुत्र स्व0 योगेश्वर निवसी चोरगढ मल्ला थाना धूमाकोट जिला पौडी गढवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। जिसकी तामील के लिए रानीपोखरी पुलिस के उ0नि0 विक्रम नेगी व हेकानि0 शशिकान्त द्वारा अरुण कुमार मिश्रा उर्फ कमलेश की उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी व अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी जुटाने को अपने मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया।

अभियुक्तो की धरपकड़ के दौरान पुलिस टीम द्वारा  वारण्टी  अरुण कुमार मिश्रा के मस्कन पर दबिश दी गयी व अभियुक्त अपने मस्कन पर मौजूद मिला। पुलिस द्वारा अभियुक्त को वारंट दिखाकर कल गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
Comments
comment
date
latest news
आईजी कुमाऊं पहुँची उधमसिंह नगर, नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही व महिला अपराधों के खिलाफ गंभीरता से कार्य करने के दिये निर्देश*

आईजी कुमाऊं पहुँची उधमसिंह नगर, नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही व महिला अपराधों के खिलाफ गंभीरता से कार्य करने के दिये निर्देश*