News :
जनपद पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण कई मार्ग बन्द मंत्री गणेश जोशी ने मृतक उपनलकार्मिक के पिता को 50 लाख की सहायता का चैक सौंपा धराली हादसे में 135 फिलहाल तक रेस्क्यू, एक स्थानीय व्यक्ति का मिला शव धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही

कल शोभा यात्रा पर राजधानी का रूट रहेगा डाइवर्ट

  • Share
कल शोभा यात्रा पर राजधानी का रूट रहेगा डाइवर्ट

shikhrokiawaaz.com

08/16/2024


देहरादून-: कल शनिवार को सुबह 10 बजे से टपकेश्वर के भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए राजधानी का ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। देहरादून यातायात पुलिस द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए रूट डायवर्सन प्लान जारी किया है।

शोभा यात्रा शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान करते हुए सहारनपुर चौक – झंडा बाजार – पल्टन बाजार – घंटाघर – बिन्दाल – कैण्ट क्षेत्र – डाकरा बाजार – गढ़ी कैण्ट चौक – टपकेश्वर बाजार मन्दिर जाएगी। इस दौरान निंरजनपुर मंडी लालपुल व मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को जीएमएस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं प्रिन्स चौक रेलवे स्टेशन से आने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा एवं गऊ घाट कट से आवश्यकतानुसार मातावाला बाग की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा। शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने से पूर्व बल्लीवाला व लक्ष्मण चौक से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नही आयेगा, यातायात को बल्लीवाला से कमला पैलेस की ओर व लक्ष्मण चौक से पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा।

शोभायात्रा को सहारनपुर चौक से झंडा बाजार भेजा जाएगा, सहारनपुर चौक सामान्य होने पर सभी डायवर्जन सामान्य कर दिया जायेगा।
शोभायात्रा के घंटाघर पहुंचने पर राजपुर रोड से आने वाले ट्रैफिक को ओरियण्ट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा एवं बुद्धा चौक / दर्शनलाल / तहसील चौक से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को दर्शनलाल चौक से लैन्सडाउन चौक की ओर भेजा जायेगा।
 शोभा यात्रा का अगला हिस्सा बिन्दाल तिराहा पहुंचने पर बल्लुपुर से घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक को बल्लुपुर चौक से आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा, साथ ही शोभायात्रा को रोककर घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक किशननगर चौक से को घण्टाघर की ओर भेजा जायेगा।
 शोभायात्रा पिछला हिस्सा बिन्दाल पास करने पर सभी डावर्जन सामान्य किये जायेगे।
 शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस पहुंचने पर वाटिका तिराहा से आने वाला यातायात आकाशगंगा तिराहा होते हुए पोस्ट ऑफिस की ओर भेजा जायेगा व पोस्ट ऑफिस से वाटिका तिराहा जाने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जायेगा। शोभायात्रा का पिछला हिस्सा डाकरा रोड़ पास करने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शोभा यात्रा के लिए रूट डाइवर्ट किये गए है किंतु आवश्यक सेवाओ को उपरोक्त रूट से जाने दिया जाएगा। शोभा यात्रा शाम 6 बजे तक प्रस्तावित है। पुलिस ने अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए शोभायात्रा के मार्गो सहारनपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड़, बल्लूपुर से घंटाघर आदि का प्रयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक व डायवर्जन मार्गो का प्रयोग कर दून पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे।
Comments
comment
date
latest news
31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार