News :
जनपद पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण कई मार्ग बन्द मंत्री गणेश जोशी ने मृतक उपनलकार्मिक के पिता को 50 लाख की सहायता का चैक सौंपा धराली हादसे में 135 फिलहाल तक रेस्क्यू, एक स्थानीय व्यक्ति का मिला शव धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही

साहनी आत्महत्या केस में पुलिस पहुंची गुप्ता बंधु के घर

  • Share
साहनी आत्महत्या केस में पुलिस पहुंची गुप्ता बंधु के घर

shikhrokiawaaz.com

05/30/2024


देहरादून:बिल्डर सतेन्द्र सिंह साहनी आत्महत्या प्रकरण में एलआईयू की जांच गुप्ता बंधु के घर पहुँच गयी है,गुप्ता बंधुओ के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर पुलिस द्वारा कब्जे में ली जा रही है।
जानकारी हो कि बीती 24 मई को रनबीर सिंह साहनी द्वारा उनके पिता सतेन्द्र सिंह साहनी को अनिल गुप्ता एवं अजय गुप्ता द्वारा डरा धमकाकर आत्महत्या करने की शिकायत दर्ज करवाई गयी थी।उक्त शिकायत के साथ उनके द्वारा मूल सुसाइड नोट भी दिया गया जिसके आधार पर थाना राजपुर में गुप्ता बंधुओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था।पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर उक्त प्रकरण में प्रचलित विवेचना के क्रम में आज विवेचक द्वारा डालनवाला स्थित अजय गुप्ता के आवास से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए आवास में लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को विवेचना हेतु कब्जे पुलिस द्वारा कब्जे में लिया जा रहा है, साथ ही आवास में नियुक्त  कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए उनके बयान दर्ज किए जा रहे है।
Comments
comment
date
latest news
रूस से आये विदेशी श्रद्धालुओं का एक ग्रुप पहुँचा केदारनाथ धाम, पुलिस अधीक्षक ने जाना उनका अनुभव

रूस से आये विदेशी श्रद्धालुओं का एक ग्रुप पहुँचा केदारनाथ धाम, पुलिस अधीक्षक ने जाना उनका अनुभव