News :
जनपद पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण कई मार्ग बन्द मंत्री गणेश जोशी ने मृतक उपनलकार्मिक के पिता को 50 लाख की सहायता का चैक सौंपा धराली हादसे में 135 फिलहाल तक रेस्क्यू, एक स्थानीय व्यक्ति का मिला शव धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही

पुलिस कप्तान हरिद्वार ने किया युवाओं को नशे प्रति जागरूक

  • Share
पुलिस कप्तान हरिद्वार ने किया युवाओं को नशे प्रति जागरूक

shikhrokiawaaz.com

12/31/2024


हरिद्वार:पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल द्वारा नशे के प्रति  युवाओं को पजागरूक करने की शानदार पहल को सराहना मिल रही है।
गौरतलब है कि जनपद हरिद्वार के आमजनों को नशे से दूर करने एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल लगातार विभिन्न स्तर पर अपने अधिनस्थों एवं नागरिकों को प्रेरित कर रहे हैं।
जिस क्रम में पुलिस आज साल के आखिरी दिन में पुलिस कप्तान की प्रेरणा व एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के प्रयासों से देहात क्षेत्र से सटे हरिद्वार के एजुकेशन हब के तौर पर विख्यात रुड़की शहर में रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली में 100 से अधिक दोपहिया वाहनों एवं 30 की करीब चारपहिया वाहनों के माध्यम से पुलिस कर्मियों ने आमजन को नशे के खिलाफ जागरुक किया।
रैली से पूर्व डोबाल द्वारा आमजन को निशुल्क हेलमेट व रिफ्लेक्टिंग बैल्ट वितरित की गई व नशामुक्त देवभूमि हस्ताक्षर अभियान के लिए बनाए गए बोर्ड पर हस्ताक्षर कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
इस तरह दौरान कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा हरी झंड़ी दिखाने के उपरांत नेहरु स्टेडियम रुड़की से शुरु हुई रैली नये पुल, पटियाला लस्सी चौक,रुड़की टॉकिज,मिलिट्री चौक, रामपुर चुंगी, बीएसएम तिराहा तथा गौशाला तिराहा होते हुए पुनः नेहरु स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई।
उक्त कार्यक्रम के दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी सिटी पंकज कुमार गैरोला, एएसपी सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा सहित सभी थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया।
Comments
comment
date
latest news
अजय सिंह ने आईएमए कैडेट्स को बताई हनी ट्रैप,डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों की बारीकी, सुझाव किये साझा

अजय सिंह ने आईएमए कैडेट्स को बताई हनी ट्रैप,डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों की बारीकी, सुझाव किये साझा