उत्तरकाशी-: आज शनिवार को पुलिस कप्तान उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के लिए कोतवाली उत्तरकाशी पहुँची कप्तान सरिता डोबाल को सर्वप्रथम उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सलामी गार्द का मान प्रणाम लेते हुये गार्द का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत वह कोतवाली परिसर, थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरिक, भोजनालय, हवालात आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। शस्त्रों व आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा जवानों की किसी भी आपातकालीन स्थिति में हथियार हैंडलिंग व किसी आपदा के दौरानो उपकरणों की हैंडलिंग परखी गयी। उन्होंने अधिकारियो को सभी शास्त्रों व उपकरणों को समय समय पर साफ सफाई करते हुए उनका उचित मेंटेनेस करने के आदेश दिए।
मालखाने का निरीक्षण करते हुये मालों के रख-रखाव एवं लम्बित माल मुकदमाती एवं वाहनों के निस्तारण हेतु पत्राचार कर यथोचित्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थाना कार्यालय के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण कर रजिस्ट्रर व पत्रावलियों को अध्यावधिक करने व उचित रख-रखाव के निर्देश दिये गये। सी0एम0 पोर्टल एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण एवं लम्बित विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये ।
अंत में पुलिस कप्तान सरिता द्वारा सैनिक सम्मेलन लेकर सभी की समस्याएं सुनी गई, सभी को साफ-सुथरी वर्दी धारण कर निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी करने व जनता के साथ सभ्य व्यवहार करने के निर्देश दिये गये, थाने पर आने वाले शिकायतकर्ता की शिकायत को सुनने तथा उनका सही मार्ग दर्शन करने के निर्देश दिये गये, आगामी चारधाम यात्रा के मध्यनजर सभी को सुगम व सुरक्षित यात्रा सम्पादन के लिए अपने आप को अभी से तैयार रखने, एक्टिव होकर ड्यूटी करने सम्बन्धी अन्य जरुरी दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जनक सिंह पंवार क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, भावना कैंथोला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, आशुलिपिक अजय कुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक उ0नि0 कोमल सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।