News :
बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल 25 हज़ार का ईनामी गिरफ्तार 400 से अधिक संदिग्धों का पुलिस लाईन में किया सत्यापन रानीपोखरी पुलिस ने 1 वर्ष से फरार चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग की बैठक चुनावी कहासुनी से गुस्साए अभियुक्त ने चलाई थी पार्षद प्रत्याशी के पति की गाड़ी पर गोली,जांच पूरी, पुलिस कोर्ट में दाखिल करेगी आरोप पत्र पूर्णतः स्वस्थ हुई तान्या, कप्तान अजय सिंह से मुलाकात कर जताया आभार हरिद्वार पुलिस ने किया टप्पेबाज गिरोह का भंडाफोड जमीन दिलाने के नाम पर 6 लाख 8 हज़ार रुपये ठगने वाला नटवरलाल दून से गिरफ्तार डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एआई आधारित साइबर सुरक्षा पर हुई संगोष्ठी डोईवाला में वाहन चोरी करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार, 4 वाहन बरामद

व्यापारी से लूट मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

  • Share
व्यापारी से लूट मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

04/14/2024


देहरादून-: राजधानी के पॉश इलाके बसन्त विहार के अनुराग चौक स्थित पर्ल हाइट सोसाइटी निवासी फल-सब्जी व्यापारी व उनके परिवार से हथियारबन्द 3 बदमाशों ने कल शनिवार दोपहर की लूटपाट के मामले में दून पुलिस द्वारा आज रविवार को घटना में शामिल बदमाशो को सोसाइटी में दाखिल करवाने व घटना को अंजाम देने को रेकी करने वाले एक अभियुक्त को अशारोड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने व्यापारी से लूटी गई रकम के साढ़े तीन लाख रुपये भी बरामद किए है। अभियुक्त द्वारा बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को अपनी बातों में उलझाकर हथियारबंद बदमाशो को बिल्डिंग में दाखिल करवाया था। 
पुलिस कप्तान अजय सिंह घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कल शनिवार को दोपहर 12 बजे करीब तीन हथियारबंद बदमाश थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत पर्ल हाइट सोसाइटी में रहने वाले फल-सब्जी व्यापारी विकास त्यागी के फ्लैट में घुसे व हथियारो के दम पर पूरे परिवार को बंदी बनाया व दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। इस दौरान एक- डेढ़ बजे फ्लैट में आये व्यापारी के छोटे भाई अभिषेक त्यागी को भी बदमाशो ने बंदी बनाया व करीब फो घंटे तक परिवार को बंदी बनाकर रखते हुए घर मे रखे लाखो के गहने, मोबाइल फोन, करीब 8 लाख रूपये की नगदी लूट ली। बदमाशो द्वारा विकास त्यागी के पुराने पार्टनर राजीव अग्रवाल द्वारा उनको मारने को 15 लाख रुपये की सुपारी देने की बात कही गयी थी। मौके से फरार होने को बदमाशो ने विकास त्यागी के बेटे व भाई को अपने साथ व्यापारी द्वारा पड़ोसी से मांगी गई कार में बिठाया व देहरादून से 20 किमी आगे मोहंड पर गाड़ी संग उक्त दोनों को छोड़कर फरार हो गए थे। उक्त दोनों के घर वापिस आने व घटना के 6 घंटे बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी थी। मामले में विकास त्यागी की पत्नी की शिकायत पर राजीव अग्रवाल व 03 अन्य अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्व धारा 365, 384, 394, 120(बी) आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना में एसओजी व थाना बंसत विहार की 4 टीमो का गठन किया गया था,जिनके द्वारा सोसाइटी के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालने सहित सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की थी। सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से पुलिस को मालूम हुआ कि बदमाश एक स्विफ्ट टैक्सी में मौके पर पहुँचे थे,जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर उक्त टैक्सी तीन लोगों द्वारा आईएसबीटी से लेने की जानकारी हुई। सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को एक बाइक संख्या यूके 07 एफ डी 8867 का घटना के वक़्त मौके पर मौजूद होना व घटना से दो दिन पूर्व भी लगातार बिल्डिंग के आसपास मौजूद रहने की पुष्टि हुई। जिसपर पुलिस टीम ने उक्त मोटरसाइकिल के विषय मे जानकारी करने पर एक मुखबिर द्वारा आज रविवार को उक्त व्यक्ति के सहारनपुर की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डाट काली मन्दिर से लगभग 02 कि0मी0 आगे सहारनपुर की ओर घटना में शामिल 01 अभियुक्त ओमवीर(34) पुत्र राजपाल सिंह निवासी-सेवालाकलां पटेलनगर, देहरादून, मूल निवासी- ग्राम हसनपुर, मदनपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर पुलिस ने अभियुक्त के पास से बरामद बैग घटना मे लूटी गई 03लाख 50 हजार रू0 की धनराशि बरामद की।

अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कृषि उपकरण की सप्लाई का काम करता है। उसने बताया कि उसके एक परिचित ने उसे एक मोटी रकम के एवज में विकास त्यागी के घर की रैकी करने का कार्य दिया था,पैसे के चलते उसके द्वारा विकास त्यागी के घर की रेकी की गई । शनिवार को गिरफ्तार अभियुक्त ओमवीर अपने परिचित व घटना करने आये उसके साथियों से ट्रासपोर्टनगर में मिला, जहां से वे सभी टैक्सी के माध्यम से पर्ल हाईट सोसाईटी बसंत विहार पहुंचे, सोसाइटी के गेट पर अभियुक्त ओमवीर द्वारा गार्ड को अपनी बातो में उलझाकर घटना में शामिल अभियुक्तों को सोसाईटी के अन्दर दाखिल करवाया। बदमाशो द्वारा लूटी गई रकम में से साढ़े तीन लाख रुपये अभियुक्त ओमवीर को दिए व शेष धनराशि और गहने लेकर फरार हो गए। अभियुक्त द्वारा इससे पूर्व भी लूट को अंजाम देने की योजना बनायी थी किन्तु वह सफल न हो सका। 

जिनके द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद ओमवीर को लूटी गई धनराशि में से 03 लाख 50 हजार रू0 दिये गये, शेष धनराशि व ज्वैलरी अभियुक्त अपने साथ लेकर देहरादून से फरार हो गये।

बाईट पुलिस कप्तान देहरादून-



Comments
comment
date
latest news
सीपीयू रुड़की की टीम ने युवती को गंगनहर में डूबने से बचाया

सीपीयू रुड़की की टीम ने युवती को गंगनहर में डूबने से बचाया