News :
सलियावाला जंगल के एक घर मे चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते दिल्ली के युवा समेत 12 गिरफ्तार 309 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार परिवार से बिछुड़े 8 वर्षीय को पिता से मिलवाया 4 आईएएस, 2 पीसीएस समेत कुल 11 अधिकारियों का तबादला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया जायजा रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख ठगने वाला शातिर साइबर ठग भिलाई से गिरफ्तार दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार

अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुये एक अभियुक्त गिरफ्तार

  • Share
अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुये एक अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

05/07/2025




 मुनिकी रेती:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल  जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने हेतु जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सीआईयू व  प्रभारी निरीक्षक मुनीकीरेती के नेतृत्व में अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की चैकिंग हेतु संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिस क्रम में सीआईयू टिहरी गढ़वाल व प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चंद्रभागा नदी से अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुये अभि0 मोहित पाल पुत्र साधू सिंह पाल निवासी - अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से *8 बुपिनोर्फ़िन इंजेक्शन बरामद हुये। अभि0 द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि व इंजेक्शन सिडकुल हरिद्वार से खरीदकर लाया था। अभिo पूर्व में थाना देवप्रयाग से चरस में जेल जा चुका है। अभि0 के विरूद् थाना मुनि की रेती पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments
comment
date
latest news
अंकिता भंडारी को मिला न्याय, तीनों दोषियों को हुई आजीवन कारावास

अंकिता भंडारी को मिला न्याय, तीनों दोषियों को हुई आजीवन कारावास