नैनिताल:जनपद को नशे से मुक्त करने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।
जिस क्रम में राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ हल्द्वानी के नेतृत्व में कल देर शाम को थाना पुलिस टीम व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान तीनपानी बाईपास पानी की टंकी के पास हल्द्वानी से 2 अभियुक्तों 1. अब्दुल शमी उम्र- 25 वर्ष पुत्र मौ0 यामीन निवासी लाइन नंबर 08सरताज कबाड़ी के पीछे थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल, व 2.रिजवान खान उर्फ चीपड़ उम्र- 27वर्ष पुत्र अफसर खान निवासी इंद्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल,को 40 रेस्टीगेसिक बुप्रेन्योरफिन हाइड्रोक्लोन्ड इंजेक्शन व 10 बेनॉरफिन ब्यूप्रेनॉरफिन इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया।
उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उ0नि0 प्रेमराम विश्वकर्मा चौकी इंचार्ज मण्डी,उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ एसओजी प्रभारी, हे0का0 ललित श्रीवास्तव,कानि0 संतोष बिष्ट, चन्दन सिंह एसओजी व कानि0 ललित मेहरा थाना हल्द्वानी शामिल रहे।