बुग्गावाला-:हरिद्वार के बुग्गावाला निवासी एक नाबालिक युवती का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने काले वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गांव छोड़कर फरार होने की फिराक में था।
बीती 30 अप्रैल को एक पीडित ने पुलिस में एक अभियुक्त के खिलाफ उनकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करवाया था।
मामले में नाबालिक से दुष्कर्म किये जाने की घटना को देखते हुए कप्तान द्वारा अभियुक्त की जल्द सेजलड गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। आदेश के अनुपालन में निरीक्षक बुग्गावाला द्वारा थानास्तर पर अपह्रता की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी को अलग- अलग पुलिस टीम गठित की थी। पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए आज शनिवार को आरोपी नदीम पुत्र नाजिम नि0 बंजारेवाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को आर्शीवाद वैडिंग पाईन्ट तेलपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।