News :
दून पुलिस ने आदतन अपराधी को 6 माह के लिए किया जिला बदर सलियावाला जंगल के एक घर मे चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते दिल्ली के युवा समेत 12 गिरफ्तार 309 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार परिवार से बिछुड़े 8 वर्षीय को पिता से मिलवाया 4 आईएएस, 2 पीसीएस समेत कुल 11 अधिकारियों का तबादला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया जायजा रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख ठगने वाला शातिर साइबर ठग भिलाई से गिरफ्तार दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी

रिटायर्ड हुए दो पुलिसकर्मियों को दी यादगार फेयरवेल

  • Share
रिटायर्ड हुए दो पुलिसकर्मियों को दी यादगार फेयरवेल

shikhrokiawaaz.com

07/31/2024


चमोली:आज 31 जुलाई को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में जनपद पुलिस में तैनात कार्मिकों के अधिवर्षता सेवा पूर्ण करने पर उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी की उपस्थिति में हे0कां0 दिनेश सिंह व कां0 सोहन सिंह के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत हुए पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी गयी तथा उनकी अधिवर्षता सेवानिवृत्त जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली होने तथा अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दी गयी इसके साथ ही सेवानिवृत्त हुए अधिकारी से अपेक्षा की गयी, कि वे भविष्य में भी हमेशा अपने आप को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानते रहेंगे तथा उनका सहयोग एवं सदभावनाएं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।
हे0कां0 दिनेश सिंह वर्ष 2008 में कॉस्टेबल पद पर भर्ती हुए व 2022 में मुख्य आरक्षी पद पर प्रोन्नत हुए,उनके द्वारा  अपनी 15 वर्ष 07 माह 19 दिवस की सेवा के दौरान हरिद्वार,रुद्रप्रयाग व चमोली में सेवाएं दी गयी,इससे पहले वे भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके है।
 कां0 सोहन सिंह वर्ष 2008 में कॉस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे,अपनी 15 वर्ष 07 माह 19 दिवस की सेवा के दौरान उत्तरकाशी व चमोली में नियुक्त रहे,इससे पूर्व उनके द्वारा भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी गयी।
उक्त विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों द्वारा पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना करते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की,इसी के साथ सेवानिवृत्त हुए पुलिस कार्मिकों द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान अनुभवो को उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से साथ साझा कर सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी को करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह रावत, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Comments
comment
date
latest news
रुद्रप्रयाग पहुँचे गृह सचिव दिलीप जावलकर, पुलिस कप्तान रुद्रप्रयाग से लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायज़ा

रुद्रप्रयाग पहुँचे गृह सचिव दिलीप जावलकर, पुलिस कप्तान रुद्रप्रयाग से लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायज़ा