पिथौरागढ़:जनपद में भारी बारिश के कारण कई प्रमुख व ग्रामीण सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं,जिनकी जनपद पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।
वर्तमान में जनपद के पिथौरागढ़ - घाट मार्ग घाट बैंड के पास,तवाघाट - सोबला मार्ग तवाघाट के पास, धारचूला -तवाघाट,दोबाट के पास,तवाघाट - गुंजी मार्ग,बैजनाथ - क्वीटी - मुनस्यारी मार्ग,मुनस्यारी - मिलम मार्ग कई स्थानों पर व थल - मुनस्यारी मार्ग दो जगहों पर बंद है,इसके अतिरिक्त 19 से अधिक ग्रामीण सड़कें भी बाधित हैं,सभी मार्गों को खोलने हेतु संबंधित विभाग द्वारा कार्य प्रगति पर है।