News :
धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही तेजी से वाहन चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार धराली में बादल फटने से भारी तबाही,कई लोगो के दबने की आशंका राजधानी में मंगलवार को सभी स्कूलों की छुट्टी

25 हज़ार का फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

  • Share
25 हज़ार का फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

04/06/2025


मंगलौर-:  कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र में हुई एक गोलीकांड में एक व्यक्ति की हत्या करने व दूसरे को गंभीर रूप से घायल करने पर लंबे समय से फरार चल रहे 25 हज़ार के एक कुख्यात अभियुक्त को कल गिरफ्तार किया है। अभियुक्त कोतवाली मंगलौर का हिस्ट्रीशीटर है।

कोतवाली मंगलौर पर वादी निवासी भगवानपुर चंदनपुर थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार द्वारा 1 मार्च को निपुल उर्फ छोटा व उसके बदमाश साथियों द्वारा उनके दो सालों पर गोली चलाने की शिकायत दी गयी थी। वादी के अनुसार अभियुक्तो की गोली से उनके एक साले इकराम की मृत्यु हो गयी थी व दूसरा साल तथा दूसरा साला ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गया था। वादी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 191(3), 190, 352, 109(1), 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया।

मंगलौर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को 3 मार्च को पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचे आदि बरामद किए गए थे जिस आधार पर मुकदमा उपरोक्त में विभिन्न धाराओं की बढ़ोतरी की गई। वहीं घटना का मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश निपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम ब्रहमपुर थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार,जो कोतवाली मंगलौर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर के अतिरिक्त अन्य थानों में दर्जनों मुकदमे हैं। पुलिस कार्यवाही के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। जिसकी पर कप्तान हरिद्वार प्रमेन्द्र द्वारा 25 हज़ार का इनाम की घोषणा किया गया था। 

अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए अलग अलग पुलिस टीम गठित की गई थी, टीम लगातार सर्विलांस का सहारा लेने के साथ-साथ स्थानीय मुखबिर प्रतिदिन व्यक्तिगत वार्ता करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। वहीं हत्या जैसे जगन्य अपराध में फरार कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी न किये जाने पर  स्थानीय जनता में भी रोष व्याप्त हो रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप कोतवाली मंगलौर व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर कल शनिवार को कुख्यात अपराधी निपुल को हत्या में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
Comments
comment
date
latest news
हरबर्टपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी फिर चुनाव से बाहर, SC ने लगाई रोक, पढ़ें पूरा मामला

हरबर्टपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी फिर चुनाव से बाहर, SC ने लगाई रोक, पढ़ें पूरा मामला