News :
वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम शिक्षा के क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य जरूरी: डॉ0 मुकुल कप्तान अक्षय कोंडे ने किया बाधित यात्रा मार्ग का निरीक्षण,सुरक्षाबलों से की वार्ता आरक्षी भर्ती परीक्षा में कोई भी अनुचित साधन अपनाने का प्रयास न करें:एसपी चमोली विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम हुआ आयोजित दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले 21 लोगों को सिखाया सबक ख़राब मौसम के चलते केदारनाथ धाम यात्रा बाधित डीएम व कप्तान ने किया मतगणना स्थलों का निरीक्षण जिलाधिकारी एवं एसएसपी पौड़ी द्वारा मतगणना केंद्रों का किया गया निरीक्षण सुनार की दुकान में महिला ने चुराई 2अंगूठियां, महिला दरोगा से अभियुक्त महिला ने की अभद्रता

फायर यूनिट गोपेश्वर ने माता अनुसूया मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर बनाया वैकल्पिक मार्ग

  • Share
फायर यूनिट गोपेश्वर ने माता अनुसूया मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर बनाया वैकल्पिक मार्ग

shikhrokiawaaz.com

06/20/2025


गोपेश्वर:माता अनुसूया पैदल मार्ग पर गिरे विशाल पेड़ को फायर सर्विस ने हटाकर श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाकर राहत दी है।
जानकारी हो कि कल गुरुवार को प्रसिद्ध माता अनुसूया मंदिर की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था, यह मार्ग मुख्य सड़क से लगभग 4 किलोमीटर ऊपर स्थित है और श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर तक पहुंचने के लिए उपयोग किया जाता है। मार्ग बाधित होने के कारण दर्शनार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
उक्त घटना की सूचना पर तत्काल फायर स्टेशन गोपेश्वर से एक त्वरित प्रतिक्रिया इकाई आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई, व मौके पर पहुंचकर फायर यूनिट ने देखा कि जो पेड़ मार्ग पर गिरा था, वह अत्यंत विशालकाय था। पेड़ की मोटाई और आकार इतना बड़ा था कि उसे सामान्य वुडन कटर या उपलब्ध उपकरणों से मौके पर काटकर हटा पाना लगभग असंभव था। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए, फायर यूनिट ने वैकल्पिक रणनीति पर काम किया।
उन्होंने पेड़ को सीधे हटाने के बजाय, उसके गिरे हुए तने के पास जड़ों को काटकर एक नया रास्ता बनाने का निर्णय लिया।
कई घंटों की मशक्कत और सूझबूझ के साथ, फायर यूनिट ने पेड़ की जड़ों को काटकर सफलतापूर्वक एक वैकल्पिक पैदल मार्ग तैयार किया,उक्त कार्रवाई के बाद, माता अनुसूया मार्ग पर श्रद्धालुओं का आवागमन पुनः सुचारु हो सका, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली।
Comments
comment
date
latest news
बाबा का भेष धारण कर राजधानी में घूम रहे कुल ढोंगी गिरफ्तार, 1 बंगलादेशी 'ढोंगी बाबा' भी गिरफ्तार

बाबा का भेष धारण कर राजधानी में घूम रहे कुल ढोंगी गिरफ्तार, 1 बंगलादेशी 'ढोंगी बाबा' भी गिरफ्तार