News :
धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही तेजी से वाहन चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार धराली में बादल फटने से भारी तबाही,कई लोगो के दबने की आशंका राजधानी में मंगलवार को सभी स्कूलों की छुट्टी

लूट की घटना का 05 घंटे के भीतर दून पुलिस ने किया खुलासा

  • Share
लूट की घटना का 05 घंटे के भीतर दून पुलिस ने किया खुलासा

shikhrokiawaaz.com

02/23/2025


डालनवाला: लूट की घटना का महज़ 05 घंटे में खुलासा कर घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल फोन व नगदी बरामद की गई।
आज रविवार को डालनवाला क्षेत्रअंतर्गत वादी राजीव कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी- ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना प्रेमनगर, जनपद देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर तहरीर दी कि परेड ग्राउंड के बाहर रात्रि में दो अज्ञात लड़कों द्वारा उनके साथ मारपीट कर उनका ओपो कम्पनी का मोबाइल फोन व 1100/- रु0 नगदी लूटकर सफेद रंग की स्कूटी से भाग गये, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 35/2025 धारा- 115(2)/309(4) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया। 
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर तत्काल थाना डालनवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
 पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संधिक्त अभियुक्तो के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई तथा घटना के 05 घण्टे के अन्दर ही रेंजर्स ग्राउंड के गेट के पास से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों (1) रौनक पुत्र रणजीत मल्होत्रा निवासी-52 अंसारी मार्ग, मच्छी बाजार, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, (उम्र 29 वर्ष), परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र गुलचन्द सिंह निवासी- 88/89 डाण्डीपुर मौहल्ला, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, (उम्र - 33 वर्ष) को घटना में लूटे गये मोबाइल फोन व नगदी एवं घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कूटी सं0: (यू0के0-07- डीजे-2187) के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे नशे के आदी हैं तथा अपनी नशे की आवश्कताओ की पूर्ति के लिए उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था।
Comments
comment
date
latest news
ताइक्वांडो में मैच फिक्सिंग का आरोप, इतने में मेडल के सौदे की बात, शिकायत पर DOC हटाए

ताइक्वांडो में मैच फिक्सिंग का आरोप, इतने में मेडल के सौदे की बात, शिकायत पर DOC हटाए