"ऑपरेशन कालनेमि"के तहत दून पुलिस ने 23 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com
07/12/2025
देहरादून:जनपद में आमलोगों को भ्रमित कर धार्मिक भावनाओं को के साथ खिलवाड़ कर ठगी करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस "ऑपरेशन कालनेमि"के तहत लगातार ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार कर रही है।
जिस क्रम में आज शनिवार को उक्त अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 23 ढोंगी बाबाओं 1.सरदारों(उम्र58) पुत्र सुखलाल निवासी मद्रासी कॉलोनी रेस्ट कैंप कोतवाली नगर देहरादून,
2.लखनपाल सिंह(उम्र38) पुत्र सतनाम सिंह निवासी 513 गोविंदगढ़ गुरुद्वारा गली थाना कैंट देहरादून,
3. शिव कुमार(उम्र49)पुत्र बेचन लाल निवासी एच.एन. 230,61 नई बस्ती सी ब्लॉक रेस कोर्स थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून,4.मनोज कुमार जोशी(उम्र44) पुत्र शिवकुमार जोशी निवासी धामपुर हुसैनपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश,5.गुरदास सिंह(उम्र61) पुत्र किशोरी सिंह निवासी कवाली रोड कोतवाली नगर जनपद देहरादून,6.माताफेर गोस्वामी (उम्र64) पुत्र रामचंद्र निवासी गोल मार्केट मोहब्बतें वाला धार वाली कोतवाली पटेल नगर जनपद देहरादून,7.सोहन सिंह (उम्र45)पुत्र सतनाम सिंह निवासी कावली रोड नई बस्ती देहरादून,8.अभिलाख सिंह (उम्र59)पुत्र बानजीत सिंह निवासी माजरा चांदीपुर जनपद हरिद्वार,9.महेंद्र (उम्र30)पुत्र स्वर्गीय कालू निवासी नूरपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता निकट साई मंदिर राजपुर रोड देहरादून,
10.वेदप्रकाश (उम्र42)पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली हाथरस जिला हाथरस उ0प्र0,11.मोहन गिरि(उम्र58) पुत्र नत्थु सिंह निवासी मौहल्ला चमारान थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0,12.संतोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी नसीरपुर मैनपुरी उत्तर प्रदेश,13.सुल्तान नाथ पुत्र जोगिंदर नाथ भानियावाला सपेरा बस्ती देहरादून, 14.मगन पंडित पुत्र ज्योतिष पंडित निवासी कोलकाता बंगाल,15.हरिप्रसाद पुत्र महाप्रसाद निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून,16.राजेंद्र कुमार पुत्र प्रगीलाल सिमली लक्सर हरिद्वार, 17.रघुनाथ साहनी पुत्र राम प्रसाद साहनी दरभंगा बिहार,18.अनिल थापा पुत्र वीर बहादुर थापा निवासी मोथरावाला देहरादून,19.गुलाब चंद्र विश्वास पुत्र ओ बी नाथ चंद्र विश्वास कोलकाता बंगाल,20.गुलशन नाथ(उम्र31) पुत्र फूलनाथ आर/ओ.एच.एन.239 शक्ति नगर बिजली घर पट्टी चतर गढ़ सिरसा हरियाणा,
21.संदीप नाथ(उम्र22)पुत्र महावीर आर/ओ रटा खेरा कुता बढ़ सिरसा हरियाणा,22.पामती नाथ (उम्र42)पुत्र जागर नाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर देहरादून,23.बल्लू (उम्र22)पुत्र टिपरनाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर देहरादून,को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार ढोंगी बाबाओ में 10 व्यक्ति अन्य राज्यो के रहने वाले हैं।
Comments
comment
date
latest news