News :
रानीपोखरी पुलिस ने 1 वर्ष से फरार चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग की बैठक चुनावी कहासुनी से गुस्साए अभियुक्त ने चलाई थी पार्षद प्रत्याशी के पति की गाड़ी पर गोली,जांच पूरी, पुलिस कोर्ट में दाखिल करेगी आरोप पत्र पूर्णतः स्वस्थ हुई तान्या, कप्तान अजय सिंह से मुलाकात कर जताया आभार हरिद्वार पुलिस ने किया टप्पेबाज गिरोह का भंडाफोड जमीन दिलाने के नाम पर 6 लाख 8 हज़ार रुपये ठगने वाला नटवरलाल दून से गिरफ्तार डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एआई आधारित साइबर सुरक्षा पर हुई संगोष्ठी डोईवाला में वाहन चोरी करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार, 4 वाहन बरामद राज्यपाल उत्तराखंड ने बद्रीनाथ मन्दिर में की पूजा अर्चना पटेल नगर में धर्म में नाम पर झगड़े के वायरल वीडियो का पुलिस ने फेक होना करार दिया

जिलाधिकारी देहरादून ने किया जनसुनवाई का आयोजन

  • Share
जिलाधिकारी देहरादून ने किया जनसुनवाई का आयोजन

shikhrokiawaaz.com

07/08/2024

देहरादून:आज सोमवार को जिलाधिकारी देहरादून सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
उक्त जनसुनवाई में आज 108 शिकायत प्राप्त हुई,जिसमें अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद, सिंचाईं  गुल बंद करने, भूमि संबंधी धोखाधड़ी, समाज कल्याण विधावस्था पैंशन लगवाने, कॉलेज के समीप ठेका खिलवाने, घरों के समीप टेलीकॉम टावर लगवाने, भरण पोषण आदि शिकायत प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी द्वारा सभी तहसीलदार, कानूनगो को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि संबंधी शिकायतों पर पटवारी की आख्या के उपरांत स्वयं निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए आख्या दे।
उक्त जनसुनवाई में एक शिकायतकर्ता महिला द्वारा शिकायत में अवगत कराया कि उनको अन्य भूमि के अभिलेख दिखाकर नगर निगम की भूमि पर कब्जा दे दिया, इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में नगर निगम क्षेत्र में भूमि विक्रय करने की बात बोलकर रकम ले ली, भूमि नही दी जा रही है, जिलाधिकारी ने नगर निगम तथा राजस्व के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द्ध किए जाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए है।
उनके द्वारा रायपुर में घनी आबादी वाले क्षेत्र में छत पर टावर लगाने की शिकायत पर एमडीडीए को मानक के अनुरूप कार्यवाई करने  के निर्देश दिए।
वहीं बालावाला में भगवानदास कालेज के समीप सिंचाई गुल बंद करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को मौके पर जाकर सिंचाई गुल खुलवाने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए।उक्त जनसुनवाई में एक शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी भूमि मंगत ग्राम में जिस पर भूमाफिया द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है, जिस पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए। एक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई कि एक व्यक्ति द्वारा पूर्व में उनको विक्रय की गई भूमि को अन्य व्यक्तियों को भी विक्रय किया गया, जिसकी जानकारी उनको बाद में लगी, इस जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। लाखामंडल में किए गए विद्युत विभाग के कार्यों में धन का दुरुपयोग होने की शिकायत पर अधि अभि विद्युत चकराता को जांच के भी  निर्देश दिए है।
बुजुर्ग महिलाओं ने पुत्र की मृत्यु के उपरांत पुत्र वधू  द्वारा  घर से निकाल दिया गया है,जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण पर भरण पोषण के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरि, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृति परमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली सहित विद्युत, एमडीडीए, सिंचाई, लोनिवि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 
Comments
comment
date
latest news
अब शराब के ठेकों के आसपास मदिरा सेवन पड़ेगा महँगा

अब शराब के ठेकों के आसपास मदिरा सेवन पड़ेगा महँगा