देहरादून:पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों व किराएदारों के सत्यापन हेतु नियमित रूम से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।
जिस क्रम में कल रविवार को जनपद पुलिस द्वारा तड़के सुबह नगर व देहात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में पुलिस द्वारा क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों व किराएदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान जनपद पुलिस द्वारा 1700 से अधिक बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों व घरेलू नौकरों व मजदूरों का सत्यापन किया गया तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 168 मकान मालिकों का 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर 16 लाख 80 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया तथा 60 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई, सही पाए जाने पर थाने से छोड़ा गया।
इसके अतिरिक्त नियमो का उल्लंघन करने पर 107 व्यक्तियों के 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर ₹ 26750/- का जुर्माना वसूला गया।