News :
धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही तेजी से वाहन चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार धराली में बादल फटने से भारी तबाही,कई लोगो के दबने की आशंका राजधानी में मंगलवार को सभी स्कूलों की छुट्टी

चारधाम व्यवस्थाओं का डीएम व पुलिस कप्तान ने लिया जायज़ा

  • Share
चारधाम व्यवस्थाओं का डीएम व पुलिस कप्तान ने लिया जायज़ा

shikhrokiawaaz.com

05/17/2024


देहरादून-: प्रदेश में गतिमान चारधाम यात्रा 2024 में श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है,ऐसे में श्रद्धालुओं के आगमन को हर पथ पर सुरक्षित व सुगम बनाये रखने को राजधानी देहरादून पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा भी लगातार अपने स्तर पर मजबूत तैयारी रखी जा रही है। जिस क्रम में आज शुक्रवार को जिलाधिकारी देहरादून सोनिका व पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा रायवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत चारधाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया।

दोनो अधिकारियों द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग के निरीक्षण के दौरान यात्रा मार्ग पर यात्रियो के रूकने, उनके वाहनो की पार्किंग व अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, साथ ही व्यवस्थाओं को और बेहतर करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अधिकारियों द्वारा व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों को अन्य जनपदों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूर्व निर्धारित संख्या में ही श्रद्वालुओ को यात्रा में आगे भेजने के निर्देश दिये गये,जिससे आने वाले समय मे आने वाले श्रद्धालुओं को व व्यवस्था बना रहे पुलिस बल को कठिनाई न आये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी हरिद्वार तथा एसएसपी हरिद्वार भी मौजूद रहे।
Comments
comment
date
latest news
प्रधानमंत्री के

प्रधानमंत्री के "मन की बात" लोगो व समाज के लिए है प्रेरणा: गणेश जोशी