News :
बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल 25 हज़ार का ईनामी गिरफ्तार 400 से अधिक संदिग्धों का पुलिस लाईन में किया सत्यापन रानीपोखरी पुलिस ने 1 वर्ष से फरार चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग की बैठक चुनावी कहासुनी से गुस्साए अभियुक्त ने चलाई थी पार्षद प्रत्याशी के पति की गाड़ी पर गोली,जांच पूरी, पुलिस कोर्ट में दाखिल करेगी आरोप पत्र पूर्णतः स्वस्थ हुई तान्या, कप्तान अजय सिंह से मुलाकात कर जताया आभार हरिद्वार पुलिस ने किया टप्पेबाज गिरोह का भंडाफोड जमीन दिलाने के नाम पर 6 लाख 8 हज़ार रुपये ठगने वाला नटवरलाल दून से गिरफ्तार डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एआई आधारित साइबर सुरक्षा पर हुई संगोष्ठी डोईवाला में वाहन चोरी करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार, 4 वाहन बरामद

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में जुटे डीएम सविन बंसल

  • Share
स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में जुटे डीएम सविन बंसल

shikhrokiawaaz.com

04/14/2025


देहरादून:जिलाधिकारी सविन बंसल जनपद के विकास के लिए निरंतर धरातल पर कार्य कर रहे हैं।जिस क्रम में जिला चिकित्सालय बल्ड बैंक निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में आटोमेटेड पार्किंग, कैंटीन का निर्माण कार्य भी अतिंम चरण में है।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी सविन बंसल जनपद में स्वास्थ सेवाओं एवं जन सामान्य से संबंधित विषयों एवं समस्याओें पर गंभीर हैं।
जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करना डीएम की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक है,जिसके परिणाम स्वरूप जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में धनराशि ₹ 142.91 लाख से ब्लड बैंक का निर्माण शुरू हो गया है।
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा स्वयं इसकी मॉनिटरिंग के साथ ही शासन तथा उच्च स्तर पर स्वयं समन्वय भी कर रहें हैं, जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष जिला चिकित्सालय को अपना ब्लड बैंक,मिल जाएगा जिसका कार्य युद्धस्तर पर जारी है,जिसके परिणाम स्वरूप इसी वित्तीय वर्ष में जिला चिकित्सालय को अपना ब्लड बैंक, मिलने की संभावना बढ गई है।
अब जिला चिकित्सालय का अपना ब्लड बैंक होगा,जिससे  जनमानस मरीजों आगंतुकों को रक्त की आवश्यकता होने पर भटकना नहीं पड़ेगा।
इसके साथ ही चिकित्सालय में जल्द ही डेडिकेटड ‘‘ रक्त गरूड़’’ इलैक्ट्रिक वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे तीमारदारों को ब्लड लेने को आवागमन में सुविधा होंगी। साथ ही एसएसएनसीयू की क्षमता भी डबल की जा रही है।

गौरतलब है को जिलाधिकारी बंसल पदभार ग्रहण करते ही जनमानस से जुड़े विषयों पर गंभीर होते हुए लोकसेवक के रूप जनमानस के उनके दायित्वों को निर्वहन करने में सदैव तत्पर रहे हैं।
उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने का कार्य कर रहे, चिकित्सालय में ब्लड बैंक निर्माण कार्यों से लेकर एसएसएनसीयू संचालित करना, चिकित्सालय में आशा घर, उप जिला चिकित्सालय में आईसीयू संचालित करना, दुरस्थ क्षेत्र त्यूनी का चिकित्सालय में अल्ट्रासाउण्ड व एक्स-रे मशीन सहित रेडियोलॉलिस्ट की व्यवस्था, साहिया में स्वास्थ्य सेवा में सुधार, विकासनगर चिकित्सालय में मरीजों हेतु निशुल्क भोजन, चिकित्सालयों दवाई कांउटर बढाने, प्रेमनगर में ओटी संचालन, साहिया में अल्ट्रायाउंड मशीन स्थापित करने तथा रोस्टरवार रेडियोलॉजिस्ट की डयूटी लगाने, जिला चिकित्सालय के एसएसएनसीयू तथा नारीनिकेतन के लिए डेडिकेटेड एम्बुलेंस आदि अनेक कार्य स्वास्थ्य क्षेत्र में किये है।
इसी के साथ डीएम सविन बंसल के निर्देश पर चिकित्सालय में आशाघर की सुविधा एवं दवाई के कांउटर पहले ही बढा दिए गए है, राज्य का पहला वैक्सिनेशन सेंटर जो पूरे सप्ताह वैक्सिनेशन की सुविधा देता है शुरू करवा दिया गया है।
Comments
comment
date
latest news
चारधाम यात्रा में जाने वाले वाहन चालको को यातायात व सुरक्षा नियम बताने को यातायात पुलिस ने चालको के साथ आयोजित की कार्यशाला

चारधाम यात्रा में जाने वाले वाहन चालको को यातायात व सुरक्षा नियम बताने को यातायात पुलिस ने चालको के साथ आयोजित की कार्यशाला