News :
धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही तेजी से वाहन चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार धराली में बादल फटने से भारी तबाही,कई लोगो के दबने की आशंका राजधानी में मंगलवार को सभी स्कूलों की छुट्टी

नये अपराधिक कानूनों को लागू करने को "मशीनरी" की आवश्यकता को डीजीपी ने ली बैठक

  • Share
नये अपराधिक कानूनों को लागू करने को

shikhrokiawaaz.com

11/26/2024


देहरादून-: उत्तराखंड के नए डीजीपी दीपम सेठ ने कार्यभार संभालने के साथ ही आज मंगलवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में नये अपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु न्याय प्रक्रिया की आवश्यकताओं के अन्तर्गत मशीन, उपकरण एवं संयत्रों की आवश्यकता एवं आंकलन के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित अभियोजन, न्याय विभाग, एफएसएल एवं कारागार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा इस दौरान नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु न्याय, पुलिस, सीआईडी, एफएसएल, एसटीएफ/साइबर क्राइम, अभियोजन, कारागार, आदि की विभागवार आवश्यकताओं की जानकारी ली गई। तत्पश्चात विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किये गये -

1. नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा प्रेषित मशीन, उपकरण एवं अन्य संयत्रों की कीमतों में एकरूपता हो और एक औचित्यपूर्ण प्रस्ताव तैयार किया जाए।

2. मशीन, उपकरण एवं अन्य संयत्रों की मांग 3 लेयर मुख्यालय, जिला व फील्ड स्तर पर बनायी जाए।

3. आमजन की वीडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से साक्ष्य (गवाही) हेतु माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर अधिसूचित स्थानों का चिहनीकरण कर लिया जाये तथा साक्ष्य हेतु एक एसओपी भी तैयार की जाए।

4. सीमावर्ती राज्यों से भी उनके द्वारा क्रय किये जा रहे उपकरणों के सम्बन्ध में जानकारी कर ली जाए, जिससे नए उन्नत तकनीकी उपकरण प्रस्ताव में सम्मिलित किये जा सकें।

5. आम जन को नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में जागरुक करने हेतु वृहद स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये।

गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी / निदेशक सतर्कता
वी० मुरूगेशन,अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन / अभिसूचना एवं सुरक्षा ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, पी एण्ड एम / मुख्यालय विम्मी सचदेवा,पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता विमला गुंज्याल, अपर सचिव, न्याय रजनी शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना कृष्ण कुमार वी०के, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक आनंद शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, राजीव स्वरूप, संयुक्त निदेशक एफएसएल डॉ सन्दीप कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक अभियोजन खीम सिंह राणा,उप महानिरीक्षक, कारागार धती राम सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
Comments
comment
date
latest news
चमोली पुलिस ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

चमोली पुलिस ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ