News :
धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही तेजी से वाहन चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार धराली में बादल फटने से भारी तबाही,कई लोगो के दबने की आशंका राजधानी में मंगलवार को सभी स्कूलों की छुट्टी

प्रतिष्ठानो को अन्हाईजीनिक रखने पर 120 संचालकों का चालान

  • Share
प्रतिष्ठानो को अन्हाईजीनिक रखने पर 120 संचालकों का चालान

shikhrokiawaaz.com

10/17/2024


देहरादून-: देहरादून के मसूरी के बाद प्रदेश के बाहरी राज्य में खाने में थूक व अन्य गंदगी मिलाने के मामले के बाद पुलिस कप्तान अजय सिंह भी राजधानी के होटलों,ढाबो में खानों में अशुद्धि व खाने के स्थलों पर हाईजीन के प्रति सख्त हुए है जिसके बाद उनके द्वारा कल बुधवार को सदर इलाके से शुरू किये गए चेकिंग अभियान के बाद से ही उनकी सम्पूर्ण पुलिस टीम द्वारा सम्पूर्ण राजधानी में खाद्य प्रतिष्ठानो में चेकिंग अभियान शुरू किया है। 

जिस क्रम में आज गुरुवार को एसपी सिटी के नेतृत्व में राजधानी में पुलिस टीमो द्वारा कुल 354 होटल,ढाबों, रेस्टोरेंट को जांचते हुए कुल 120 संचालकों के विरुद्ध प्रतिष्ठानो में गंदगी रखने पर चालान किया। वहीं उक्त प्रतिष्ठानो में काम करने वाले 65 का सत्यापन न होने पर उन्हें थाने लाकर सत्यापन किया गया।

Comments
comment
date
latest news
बरसात से पहले स्मार्ट सिटी के सारे काम निबटाने के शहरी विकास मंत्री ने दिए आदेश

बरसात से पहले स्मार्ट सिटी के सारे काम निबटाने के शहरी विकास मंत्री ने दिए आदेश