News :
बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल 25 हज़ार का ईनामी गिरफ्तार 400 से अधिक संदिग्धों का पुलिस लाईन में किया सत्यापन रानीपोखरी पुलिस ने 1 वर्ष से फरार चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग की बैठक चुनावी कहासुनी से गुस्साए अभियुक्त ने चलाई थी पार्षद प्रत्याशी के पति की गाड़ी पर गोली,जांच पूरी, पुलिस कोर्ट में दाखिल करेगी आरोप पत्र पूर्णतः स्वस्थ हुई तान्या, कप्तान अजय सिंह से मुलाकात कर जताया आभार हरिद्वार पुलिस ने किया टप्पेबाज गिरोह का भंडाफोड जमीन दिलाने के नाम पर 6 लाख 8 हज़ार रुपये ठगने वाला नटवरलाल दून से गिरफ्तार डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एआई आधारित साइबर सुरक्षा पर हुई संगोष्ठी डोईवाला में वाहन चोरी करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार, 4 वाहन बरामद

कप्तान अजय सिंह ने व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति किया आश्वस्त

  • Share
कप्तान अजय सिंह ने व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति किया आश्वस्त

shikhrokiawaaz.com

03/27/2025


देहरादून-: कल राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत नालापानी में एक रेस्टोरेंट में एक राजनीतिक पार्टी के कथित कार्यकर्ताओं द्वारा रेस्टोरेंट में घुसकर होटल मालिक व कर्मियों से मारपीट, गली गलौच कर सैलरी के नाम पर जबरन पैसे वसूल करने के मामले से अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित व आपराधिक तत्वों के रवैये से सहमे राजधानी के व्यापारियों द्वारा कल बुधवार शाम पुलिस कप्तान अजय सिंह से मुलाकात की। उक्त अभियुक्तो द्वारा अपने आपको उक्रांद का कार्यकर्ता बताया गया था। व्यापारियों द्वारा उक्रांद के कार्यकर्ताओं द्वारा राजधानी के अलग अलग क्षेत्रो में व्यापारियों को लगातार धमकाने व उनके विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने के विरुद्ध रोष व्यक्त किया है।

इस दौरान व्यापारी प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पुलिस कप्तान को राजपुर क्षेत्र में यू0के0डी0 कार्यकर्ताओं द्वारा एक कैफे लॉज में लॉज संचालक व वहां कार्यरत कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करते हुए उन पर दबाव बनाकर उनसे अवैध वसूली करने की घटना तथा सोशल मीडिया एकाउण्ट फेसबुक पर संतोष भण्डारी द्वारा वैश्य समाज के लोगों के विरूद्ध आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए आमजन को उनके विरूद्ध भडकाने का प्रयास करने की घटना के विषय में भी एसएसपी देहरादून को अवगत कराया गया। पुलिस कप्तान द्वारा व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उक्त सभी मामले पुलिस के संज्ञान में है और सभी मे अभियुक्तो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस दौरान कप्तान द्वारा उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाडने का प्रयास करने वालो के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील भी कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रतिष्ठान द्वारा सैलरी या अन्य भुगतान न किये जाने को लेकर कोई शिकायत हो तो वह इसकी शिकायत पुलिस तथा श्रम विभाग को दे। 
अजय सिंह द्वारा इस दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से हाल में हुई उक्त घटनाओ के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से  सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है। 

भेंट के दौरान विपिन नागल्यिा ( दून उद्योग व्यापार मण्डल ), ध्रुव गुलाटी ( दून उद्योग युवा व्यापार मण्डल ),  विवेक ( उत्तरांचल सर्व समाज सभा ),  गुरजिन्दर आनन्द ( उत्तरांचल पंजाबी महासभा ),  आदेश मंसले (  राष्ट्रीय स्वाभिमान मोर्चा ), विवेक अग्रवाल ( दिलाराम बाजार व्यापार मण्डल ) व  अन्य संगठनों से जुडे पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments
comment
date
latest news
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधी दिवस पर उत्तरकाशी पुलिस ने ली नशा उन्मूलन की शपथ

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधी दिवस पर उत्तरकाशी पुलिस ने ली नशा उन्मूलन की शपथ