देहरादून-: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन(यूबीएसई) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए है। हाई स्कूल में बागेश्वर निवासी करन सिंह ने एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी के कमल सिंह के साथ (99.20%) अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। तो वहीं इंटरमीडिएट में अनुष्का राणा में 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है।
बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि आज सुबह 11 बजे उत्तराखंड बोर्ड द्वारा उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड किया था,इसके साथ ही सभी छात्र अपने स्कूल पोर्टल से भी परिणाम देख सकते हैं।
बोर्ड सचिव ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 1,13,690 और इंटरमीडिएट कक्षा 12 में 1,09,713 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। प्रदेशभर में लगभग 3500 हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट पर एक ही बार मे हज़ारों की संख्या में छात्रो द्वारा विजिट करने के चलते क्रैश होने की संभावना के चलते बोर्ड द्वारा
एसएमएस के जरिये अपना रिजल्ट देख सकते है।
वहीं उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) ने आज हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के साथ-साथ वर्ष 2024 की सुधार एवं अनुपस्थित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
हाईस्कूल परीक्षा में 1,13,238 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,09,859 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए और 99,725 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उपस्थित छात्रो में से कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.77% रहा। जिसमे से लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.20%
व लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.25% रहा।
888नियमित परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.23%, जबकि व्यक्तिगत परीक्षाOP9र्थियों का 59.37% रहा।9
एसवीएम नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल की कनकलता
ने 495/500 (99%) अंक पाकर बालिकाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। दिव्यम (गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती, उत्तरकाशी) और दीपा जोशी कम,(पीपी एसवीएम आईसी नानकमत्ता, यूएस नगर) ने 494/500 (98.80%) अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।
उन्य प्रमुख आंकड़े:
पूरक परीक्षा के लिए 12,439 (11.32%) छात्र पात्र घोषित हुए।
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण: 30,681 (27.92%)
द्वितीय श्रेणी: 41,460 (38.19%)
तृतीय श्रेणी: 14,631 (13.31%)
चमोली जिला 96.97% उत्तीर्णता के साथ शीर्ष पर रहा।
परिणाम में 1.63% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के मुख्य बिंदु:
कुल 1,08,980 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 1,06,345 शामिल हुए और 88,518 उत्तीर्ण हुए।
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.23%
लड़कों का: 80.10%
लड़कियों का: 86.20%
नियमित परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.03%, व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का 58.25%।
प्रदेश के टॉपर:
अनुष्का राणा (गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, बड़ासी, देहरादून) ने 493/500 (98.60%) अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया।
केशव भट्ट (SPIC करबारी ग्रांट, देहरादून) और कोमल कुमारी (गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्य मंदिर, उत्तरकाशी) ने 489/500 (97.80%) अंक पाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया।
आयुष सिंह रावत (SVMIC आवास विकास, ऋषिकेश) ने 484/500 (96.80%) अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अन्य आंकड़े:
पूरक परीक्षा के लिए 7,575 (7.12%) छात्र पात्र घोषित हुए।
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण: 41,290 (38.82%)
i श्रेणी: 38,536 (36.23%)
तृतीय श्रेणी: 415 (0.39%)
पिथौरागढ़ जिला 91.90% परिणाम के साथ शीर्ष पर रहा।
परिणाम में 0.60% की वृद्धि दर्ज की गई।
सुधार एवं अनुपस्थित परीक्षा (हाईस्कूल और इंटरमीडिएट), 2024:
हाईस्कूल में 436 परीक्षार्थियों में से 268 उत्तीर्ण रहे — उत्तीर्ण प्रतिशत 61.46%।
इंटरमीडिएट में 715 परीक्षार्थियों में से 360 उत्तीर्ण — उत्तीर्ण प्रतिशत 50.35%।
बोर्ड परीक्षा परिणामों में इस वर्ष लड़कियों ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया है। कुल परिणामों में सुधार देखा गया है, जो राज्य की शिक्षा गुणवत्ता में हो रही प्रगति को दर्शाता है।