काठगोदाम-: जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में लॉ एंड आर्डर बनाये रखने के लिए लगातार सक्रियता से कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में काठगोदाम पुलिस द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले व हुड़दंग करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 11 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की है।
थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा कल मंगलवार क्षेत्र में चलाए गए अभियान में काठगोदाम पुलिस व पीएसी द्वारा हल्द्वानी, ठंडी सड़क कोतवाली हल्द्वानी, रेलवे स्टेशन काठगोदाम, नारीमन, हैड़ाखान क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले,बिना कारण मोटरसाईकल चलाते हुए हो हल्ला करने वाले 250 लोगों की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 11 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुए 5 हज़ार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया।