रुड़की-: बंद घर से लाखों के गहने चोरी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने कल सोमवार को गिरफ्तार किया है।
बीती 14 जुलाई को फरमान पुत्र गफ्फार निवासी- पनियाला कोतवाली गंगनहर द्वारा में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर मे घुसकर लाखो के गहने चोरी करने के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था।
मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरो क़ो चैक करते हुए मुखबिर को सक्रिय किया व घटनाओं में शामिल अभियुक्तों से भी पूछताछ की गई। कल सोमवार को एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस अपर उप निरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल बृजकिशोर,कॉन्स्टेबल अखिलेश चमोली द्वारा अभियुक्त आरिफ उर्फ पेप्सी उर्फ कलीम(22)₹ पुत्र मोबीन निवासी- मोहल्ला मलिकपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार क़ो आम के बाग़ मुर्गा फार्म के पास पनियाला रुड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के पास से पुलिस ने चोरी के सभी ज्वेलरी बरामद की।
माल बरामदगी पर पुलिस ने धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की है।