News :
दून पुलिस ने आदतन अपराधी को 6 माह के लिए किया जिला बदर सलियावाला जंगल के एक घर मे चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते दिल्ली के युवा समेत 12 गिरफ्तार 309 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार परिवार से बिछुड़े 8 वर्षीय को पिता से मिलवाया 4 आईएएस, 2 पीसीएस समेत कुल 11 अधिकारियों का तबादला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया जायजा रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख ठगने वाला शातिर साइबर ठग भिलाई से गिरफ्तार दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी

नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

  • Share
नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

06/15/2025



यमकेश्वर-: यमकेश्वर निवासी एक नाबालिक युवती से जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है।

कल शनिवार को यमकेश्वर निवासी एक नाबालिक युवती द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि योगेश कुमार(36) पुत्र स्व0 सतीश कुमार, निवासी- ग्राम- कांडा,यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल नाम के व्यक्ति द्वारा उसके साथ जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया गया है। मामले में नाबालिक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा- 75 बी.एन.एस,7 /8 पोक्सो अधिनियम बीएनएस बनाम पंजीकृत किया गया। 

मामला नाबालिक से जुड़ा होने के चलते कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा यमकेश्वर पुलिस को जल्द से जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश दिए।पुलिस द्वारा मामले में अभियुक्त के विरुद्ध सभी ठोस सबूत एकत्रित कर मुखबिरी तंत्रो को सक्रिय कर नाबालिक के साथ जोर-जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त योगेश कुमार को बिध्याणी तिराहा यमकेश्वर के पास से गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
Comments
comment
date
latest news
पहाड़ से मैदान तक छाए बादल, बढ़ी ठिठुरन, कई जिलों में बारिश के आसार

पहाड़ से मैदान तक छाए बादल, बढ़ी ठिठुरन, कई जिलों में बारिश के आसार