डोईवाला-: कोतवाली डोईवाला अंतर्गत सके 15 वर्षीय नाबालिक युवती से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डोईवाला कोतवाली को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि
अतुल सिंह(21) पुत्र छब्बालाल निवासी शिव कॉलोनी लालतप्पड़, थाना डोईवाला, देहरादून उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ लेगया और उसके साथ जबरदस्ती की।पीड़ित की पुत्री द्वारा घर आने पर खुद से उन्हें घटना की जानकारी दी गयी।मामले में पुलिस द्वारा धारा – 64(1)/137(2) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी को टीम बनाई गई।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के हर संभावित स्थानों पर दबिश देकर व मुखबिरी तंत्रो की सहायता से कल शुक्रवार को अभियुक्त को
बाल कुंआरी चौक, लालतप्पड, डोईवाला से गिरफ्तार कर लिया है।