News :
धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही तेजी से वाहन चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार धराली में बादल फटने से भारी तबाही,कई लोगो के दबने की आशंका राजधानी में मंगलवार को सभी स्कूलों की छुट्टी

भराडीसैंण में भव्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का हुआ आयोजन

  • Share
भराडीसैंण में भव्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का हुआ आयोजन

shikhrokiawaaz.com

06/21/2025


भराड़ीसैंण:आज शनिवार को11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भराडीसैंण में स्थित विधानसभा परिसर में एक अनूठे और भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस वर्ष योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" पर आधारित थी,इस कार्यक्रम को अत्यंत व्यापक और भव्य रूप से मनाया गया।
उक्त आयोजन दर्शाता है कि योग की शक्ति और चमत्कार को अब केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने मान्यता दी है।
इस विशेष अवसर पर, योग प्रशिक्षकों ने सभी उपस्थितजनों को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया, जिससे सभी ने योग के गहरे लाभों का अनुभव किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योग भारत की अत्यंत प्राचीन और अमूल्य विरासत है, जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी मानव मात्र को स्वस्थ और संतुलित जीवन का मार्ग दिखाया है। मुख्यमंत्री ने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शरीर मजबूत और निरोगी बनता है, बल्कि मन शांत होता है और आत्मा भी निर्मल होती है।
इस बात पर विशेष जोर दिया कि योग को केवल कुछ शारीरिक आसनों तक सीमित न समझा जाए, बल्कि इसे अपनी सोच, व्यवहार और जीवनशैली का एक अभिन्न अंग बनाया जाए। उन्होंने कहा कि निरोगी शरीर और एक संतुलित, आनंदमय जीवन के लिए योग वास्तव में प्रकृति और हमारी संस्कृति द्वारा दिया गया एक अमिट उपहार है।
भराडीसैंण में आयोजित यह भव्य कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की वैश्विक भावना के अनुरूप था, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों और स्थानीय जनता ने मिलकर योग के माध्यम से स्वास्थ्य, शांति और वैश्विक सौहार्द का संदेश दिया।
उक्त आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व 8 देशों के सम्मानित राजदूतों और बड़ी संख्या में आमजनमानस सहित एक हजार से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Comments
comment
date
latest news
युवती के सिर पर प्रेसर कुकर से हमला करने के मामले में 1 और अभियुक्त गिरफ्तार

युवती के सिर पर प्रेसर कुकर से हमला करने के मामले में 1 और अभियुक्त गिरफ्तार