309 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com
08/03/2025
बनबसा:प्रदेश में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक के लिए एसटीएफ उत्तराखंड लगातार नशा तस्करों पर कार्यवाही कर रही है,जिस क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड की एएनटीएफ की टीम ने 92 लाख कीमत की हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
कल शनिवार की देर शाम को प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में एएनटीएफ द्वारा थाना बनबसा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए धनुष पुल चौकी के पास बनबसा क्षेत्र से एक ड्रग तस्कर शकुर अहमद(उम्र54) पुत्र - स्वoअलानूर, निवासी-अब्बास नगर , वार्ड नंबर -12, थाना- बहेड़ी, जिला-बरेली, उत्तर प्रदेश को 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त उक्त हेरोइन को बरेली के अरबाज मालिक से लेकर आया था, जिसे अभियुक्त बनबसा बॉर्डर पर नेपाल के एक व्यक्ति को देनी थी,अभियुक्त द्वारा कई ड्रग्स तस्करों के नाम बताए जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी,साथ ही अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
Comments
comment
date
latest news