News :
सलियावाला जंगल के एक घर मे चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते दिल्ली के युवा समेत 12 गिरफ्तार 309 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार परिवार से बिछुड़े 8 वर्षीय को पिता से मिलवाया 4 आईएएस, 2 पीसीएस समेत कुल 11 अधिकारियों का तबादला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया जायजा रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख ठगने वाला शातिर साइबर ठग भिलाई से गिरफ्तार दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार

सरेआम मारपीट, गाली गलौच करते 6 युवक गिरफ्तार

  • Share
सरेआम मारपीट, गाली गलौच करते 6 युवक गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

05/31/2025


पौड़ी-:  न्यू बस स्टैंड पौड़ी के पास ग्राउंड सरे बाज़ार बीच सड़क पर एक दूसरे को मारने पीटने को उतारे व गाली-गलौच करते 6 युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कानून से बेखौफ युवक ऐसे कि पुलिस बीच बचाव करने आई तो उनके सामने ही युवक एक एक दूसरे को गालियां व मारने को दौड़ पड़े। 

कल शुक्रवार को कोतवाली पौड़ी पर सूचना प्राप्त हुई कि न्यू बस स्टैंड पौड़ी के पास ग्राउंड में कुछ लड़के आपस में लड़-झगड़ रहे हैं और मारपीट करने पर उतारू हो रखे हैं। सरेआम हंगामे की सूचना पर उपनिरीक्षक राजेश असवाल अपनी टीम संग मौके पर पहुंचे जहां पर कुछ लड़के दूसरे पक्ष को मारने पीटने पर उतारू हो रखे थे। पुलिस टीम द्वारा मामले को शांत करने का प्रयास किया तो युवक उल्टा पुलिस के सामने ही एक दूसरे से गाली गलौच करते हुए एक दूसरे को मारने को दौड़ पड़े। जिसपर पुलिस टीम द्वारा सभी 6 युवको- 1-ऋत्विक असवाल (27) पुत्र महेन्द्र सिह, असवाल, निवासी- अपर चोपडा पौडी गढवाल, 2-आयुष गुसांई (20) पुत्र रविन्द्र सिंह गुसांई, निवासी- शिव कुटी मौहल्ला निकट शिक्षा विभाग कार्यालय पौड़ी गढ़वाल, 3- अभिषेक रावत (20) पुत्र आशीष रावत, निवासी- ग्राम- उज्याडी पौड़ी, हाल पता- जीआईसी के पास राणा भवन पौड़ी, 4-आशीष थपलियाल (21) पुत्र संजय थपलियाल, निवासी- ग्राम कोठार निकट न्यू के०वी० पौड़ी, 5-आदित्य (19) पुत्र कृष्णकांत नेगी, निवासी- सर्किट हाउस पौडी,6- मंयक नेगी (19) पुत्र प्रदीप नेगी, निवासी- सर्किट हाउस पौडी को धारा-126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस द्वारा कल कोतवाली पौड़ी लाया गया जहां उनके खिलाफ आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
Comments
comment
date
latest news
घर से भाग कर आए नाबालिग को रुद्रप्रयाग पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

घर से भाग कर आए नाबालिग को रुद्रप्रयाग पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया