News :
धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही तेजी से वाहन चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार धराली में बादल फटने से भारी तबाही,कई लोगो के दबने की आशंका राजधानी में मंगलवार को सभी स्कूलों की छुट्टी

ढाई किलो से ज्यादा चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

  • Share
ढाई किलो से ज्यादा चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

01/09/2025


नानकमत्ता:आने वाले नगर निगम के चुनाव को देखते हुए एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाए जाने हेतु निर्देश दिए गए है।
जिस क्रम में थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व एसओजी टीम आज गुरुवार को चौकी प्रतापपुर बैरियर पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के दौरान  खटीमा की तरफ से एक वाहन नैक्सोन कार रजिस्ट्रेशन नं0 यूके06बीएफ5770 को रोककर चैक किया तो वाहन के  अन्दर चालक सहित 04 लोग सवार थे।
पुलिस द्वारा चालक से नाम पता पूछने पर वाहन में बैठे चारों व्यक्ति पुलिस को देख घबराने लगे जिस पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन को रोककर तलाशी ली गयी जिस पर चारों अभियुक्तों 1.हिमांशु पाण्डे(उम्र32) पुत्र हरीश चन्द्र पाण्डे निवासी छतरपुर थाना पंतनगर, 2. मिथिलेश भगत(उम्र 30)पुत्र लड्डू लाल निवासी वार्ड नं06 आवाश विकाश थाना ट्रान्जिट कैम्प 3.मनोज सिंह(उम्र40) पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खुमती थाना  बलवाकोट जिला पिथौरागढ,4.हरसिंह फर्सवाण पुत्र मोहन सिंह फर्सवाण निवासी ग्राम खुमती थाना बलवाकोट जिला पिथौरागढ को 2.744 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।



Comments
comment
date
latest news
रुद्रप्रयाग के घुलतीर में हुए बस हादसे में पुलिस स्तर से मुकदमा हुआ दर्ज

रुद्रप्रयाग के घुलतीर में हुए बस हादसे में पुलिस स्तर से मुकदमा हुआ दर्ज