News :
सलियावाला जंगल के एक घर मे चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते दिल्ली के युवा समेत 12 गिरफ्तार 309 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार परिवार से बिछुड़े 8 वर्षीय को पिता से मिलवाया 4 आईएएस, 2 पीसीएस समेत कुल 11 अधिकारियों का तबादला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया जायजा रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख ठगने वाला शातिर साइबर ठग भिलाई से गिरफ्तार दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार

3 नशेड़ी युवको ने चुराई बाइक,गिरफ्तार

  • Share
3 नशेड़ी युवको ने चुराई बाइक,गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

05/21/2025


रायवाला-: रायवाला निवासी एक व्यक्ति के घर के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल चुराने वाले 3 अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त  हरिद्वार के खड़खड़ी में मोबाइल,चाट व प्रसाद की ठेली लगाते है। नशे की लत के चलते पैसे की जरूरत के कारण अभियुक्तो द्वारा पीड़ित की बाइक चुराई थी। पुलिस ने अभियुक्तो के पास से रायवाला रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों से बाइक बरामद कर ली है।

कल मंगलवार को अमन पुत्र सईद निवासी- रायवाला बाजार देहरादून द्वारा थाना रायवाला में सोमवार को उनके घर के बाहर से उनकी मोटरसाइकिल संख्या यू0पी0-54-ई-2816 के  चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमे पुलिस द्वारा धारा 303(2) भा0न्या0सं0 में मुकदमा दर्ज किया गया।
 
पुलिस द्वारा मामले में वादी के घर के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए व सभी संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी जानकारी जुटाई गई व अपने मुखबिरी सूत्रों को सक्रिय किया गया। जिस के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा कल मंगलवार को एक मुखबिर की सूचना पर रायवाला रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस रोड से चोरी की गयी मोटर साइकिल संख्या- यू0पी0-54-ई-2816 के साथ 03 अभियुक्त
देव बेरी(22) पुत्र गौरव बेरी नि0 जगदीश आश्रम, खडखडी, कोतवाली नगर हरिद्वार, गगन(19)  पुत्र सुरेश नि0 इन्दिरा बस्ती खडखडी, कोतवाली हरिद्वार, प्रेम विश्वकर्मा(21) पुत्र ठगमान विश्वकर्मा नि0 मौहल्ला रामगढ हिल बाईपास, खडखडी कोतवाली नगर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तीनो अभियुक्त हरिद्वार के रहने वाले है, जोकि हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में मोबाइल, चाट तथा प्रसाद की दुकानें है। तीनों अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये तीनों अभियुक्तों द्वारा वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस के अनुसार बाइक चोरी करते हुए भागने के दौरान बाइक खराब हो जाने के कारण अभियुक्त बाइक को रायवाला रेलवे स्टेशन के पास झाडियो में छिपाकर चले गये थे, जिसे ले जाने के लिए अभियुक्त आज वापस रायवाला आये थे। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अन्य मोटर साइकिल को बरामद कर सीज किया गया है।
Comments
comment
date
latest news
रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में हुआ साप्ताहिक परेड का आयोजन

रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में हुआ साप्ताहिक परेड का आयोजन