News :
चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही तेजी से वाहन चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्तगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार धराली में बादल फटने से भारी तबाही,कई लोगो के दबने की आशंका राजधानी में मंगलवार को सभी स्कूलों की छुट्टी 33 ढोंगी बाबाओं के खिलाफ टिहरी पुलिस ने की कार्यवाही नैनीताल पुलिस ने एस.एस.सी.परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ नेहरुकोलोनी व बंजारावाला में महिलाओं से मोबाइल छीनने वाले 2 नशेड़ी गिरफ्तार भारी बारिश के दृष्टिगत पानी के किनारे बसे लोगो को पुलिस दे रही चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को 6 माह के लिए किया जिला बदर सलियावाला जंगल के एक घर मे चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते दिल्ली के युवा समेत 12 गिरफ्तार

2 तस्कर 79 नशीले इंजेक्शन संग गिरफ्तार

  • Share
2 तस्कर 79 नशीले इंजेक्शन संग गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

05/20/2025


बनभूलपुरा-: नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस द्वारा जारी कड़ी कार्यवाही में बनभूलपुरा पुलिस व हल्द्वानी पुलिस द्वारा अलग अलग मामलों में बनभूलपुरा व हल्द्वानी से 2 अभियुक्तो को 79  नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।


कल सोमवार को एसओजी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान भट्ट क्रेन सर्विस पानी की टंकी के पास तीनपानी हल्द्वानी से अभियुक्त मौ0 शाहिद(26)  पुत्र मो0 साबिर निवासी- जाम बाजार ग्राम सोमाली थाना बहेड़ी जिला बरेली उ0प्र0 हाल निवासी- सलीगअहमद के मकान में गौजाजाली सती कॉलोनी के सामने बनभूलपुरा जिला नैनीताल के कब्जे से 45 अदद नशीले इंजेक्शन रेकसोजेसिक भूप्रेनोरफाइन के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरूद्ध थाना हल्द्वानी में धारा-8/22/29 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। 


वहीं आज मंगलवार को  पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौ0 फिरोज (28) पुत्र अहमद रजा निवासी- मलिक का बगीचा निकट पानी की टंकी वार्ड न0 31 थाना बनभूलपुरा नैनीताल को नशे के इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुऐ जुनैद के घऱ के नीचे शटर के पास से 18 भूप्रेनोरफाइन व 16 एविल फेनीरामाइन

मैलेट इंजेक्शन कुल 34 इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त  फिरोज वर्ष 2023 मे भी एनडीपीएस एक्ट के तहत एवं थाना बनभूलपुरा मे हुई आगजनी व दगें मे भी  जेल जा चुका है।

   



Comments
comment
date
latest news
हरिद्वार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर बिधौली से गिरफ्तार

हरिद्वार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर बिधौली से गिरफ्तार