News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

29 लाख की साइबर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

  • Share
29 लाख की साइबर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

10/02/2024


उधम सिंह नगर-: फेसबुक में ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देते हुए लोगो को फर्जी व्हाट्सएप्प ग्रुप व एक लिंक भेजकर शार्ट टर्म में निवेश बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले दो अभियुक्तो को साइबर क्राइम पुलिस कुमाऊं परिक्षेत्र द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो द्वारा उधमसिंह नगर निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 29 लाख की ठगी कर ली।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 नवनीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि एक प्रकरण जनपद उधम सिंह नगर निवासी पीड़ित द्वारा बीती जुलाई में फेसबुक में एक ऑनलाईन ट्रैडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखा जिसके लिंक पर क्लिक करने पर वह एक अज्ञात वाट्सएप्प ग्रुप से जुड गए।  चैंटिग करने के उपरांत अभियुक्तो ने पीड़ित को एक अन्य लिंक के माध्यम से पिमको स्टॉक डॉट विन-विन कम्युनिटी नाम के ग्रुप में जोड़ दिया तथा वादी को एफपीआई खाता खोलने के लिये बताया गया । अभियुक्तों द्वारा पीड़ित को स्वयं को पिमको कम्पनी का प्रतिनिधि बताया गया था तथा ट्रेडिंग में लगायी गयी धनराशि को उनके द्वारा दिये गये लॉगिन आई0डी0 पासवर्ड से लॉगिन करने पर मय लाभ के पीड़ित को दिखाई जाती थी।  जिसके उपरान्त पीड़ित द्वारा ऑनलाईन ट्रेडिंग करने के लिये अभियुक्तगणों द्वारा व्हाट्सएप्प के माध्यम से उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खातो में लगभग 29 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से जमा की गई।


ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये ठगी के इस मामले में प्रभारी निरीक्षक साईबर क्राईम कुमाऊं परिक्षेत्र अरूण कुमार के नेतृत्व में गठित साइबर टीम द्वारा पीड़ित से ठगी में इस्तेमाल सभी डिजिटल साक्ष्यों, फ़ोन नंबर,ग्रुप्स, लिंक्स, बैंक खातों सभी से जानकारी एकत्रित कि तो पता चला कि साईबर अपराधियो द्वारा घटना में कमीशन बेस्ड बैंक खातों के प्रयोग कर पीड़ित से पैसे ठगे है।



साइबर टीम द्वारा बैंक खाते व मोबाइल नंबरो से असल अभियुक्त को ट्रेस करते हुए घटना से सम्बन्धित लाभार्थी खाता धारकों आरोपीगण 1- मोहित नागर पुत्र सुन्दर सिंह निवासी- ग्राम विचायस उर्फ बरसात थाना ईकोटेक प्रथम ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश , 2- सुनिल कुमार शर्मा पुत्र सुरेशानन्द शर्मा निवासी- ग्राम शेडली पोस्ट दिगोलीखाल थाना जनपद पौड़ी गढ़वाल वर्तमान पता आर जेड डी-2/81 गली नम्बर 5 नियर यादव डेयरी/बाके विहार मन्दिर महावीर इन्क्लेव पालम नई दिल्ली की तलाश प्रारम्भ की। छानबीन के दौरान साइबर टीम को अभियुक्त सुनील कुमार शर्मा द्वारा भारत से बाहर विदेशी साईबर अपराधियों के  साथ व्हाट्सअप के माध्यम से लगातार सम्पर्क में होने की जानकारी हुई। साईबर पुलिस टीम द्वारा मामले में सभी डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करते हुए दोनो अभियुक्त मोहित नागर व सुनील कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 मोबाइल फोन व 5 सिम कार्ड भी बरामद किये । साईबर पुलिस की जांच पड़ताल में अभियुक्त के मोबाइल फोन में कई ईमेल एकाउन्ट, बैंक खातों, फर्जी फर्म/कम्पनियों के नाम फोटो व दस्तावेज बरामद हुये है तथा विदेशी मोबाइल नम्बरों के साथ व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर उनके साथ चैटिंग/ साईबर अपराधियो से सम्पर्क होने के सबूत भी मिले है।

वहीं साइबर टीम को एक अभियुक्त के यूको बैंक के खाते में 8 जुलाई से 4 सितंबर तक लगभग 1.5 करोड़ की धनराशि का लेनदेन होने की जानकारी हुई है।




यह था तरीका:- 


वादी द्वारा इन्वेस्ट की गयी धनराशि में मुनाफा दिखाने हेतु अभियुक्त एक फर्जी लिंक का प्रयोग करते थे जिसमें इनके नाम के बनाये गये फर्जी खातो/डेसबोर्ड में इन्वेस्ट की गयी धनराशि मुनाफा सहित पीड़ित को दिखायी देती थी । जिससे पीड़ित को अधिक मुनाफा होने का भरोसा हो जाता था। पीड़ित द्वारा पैसा निकालने के नाम पर यह साईबर अपराधि पीड़ित के खाते में कभी कभी कुछ छोटी धनराशि भी भेज देते थे । जिससे पीड़ित को अपने साथ हो रही साईबर धोखाधड़ी का अंदेशा नही हो पाता था । अपराधियों द्वारा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातों में प्राप्त कर उक्त धनराशि को अन्य खातों में स्थानान्तरण करते थे।







Comments
comment
date
latest news
यातायात नियम तोड़ते 259 युवाओं का चालान, पुलिस ने अभिभावको को समझाई नियमो की अहमियत

यातायात नियम तोड़ते 259 युवाओं का चालान, पुलिस ने अभिभावको को समझाई नियमो की अहमियत