रानीपोखरी-: हाट में सब्जी खरीदने गए व्यक्ति की स्कूटी मौका देख चुराने वाले एक चोर को रानीपोखरी पुलिस ने कल रविवार को स्कूटी संग गिरफ्तार किया।
बीती शनिवार को वादी भानुप्रताप पुत्र राम सिंह निवासी दोनाली रानीपोखरी ने रानीपोखरी थाने में शुक्रवार को हाट बाजार मे सब्जी खरीदने के लिए जाने के दौरान हाट बाजार से अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी संख्या यूके 07 ए वाई 3392 चोरी करने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस द्वारा धारा 303(2)बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया।
रानीपोखरी पुलिस द्वारा मामले में मुखबिरी सूचना के आधार पर कल रविवार को वाहन चोर रविन्द्र शाह(35) पुत्र हरेन्द्र शाह निवासी शान्तिनगर रानीपोखरी को वादी की चोरी की गई स्कूटी संग गिरफ्तार किया।