News :
जनपद पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण कई मार्ग बन्द मंत्री गणेश जोशी ने मृतक उपनलकार्मिक के पिता को 50 लाख की सहायता का चैक सौंपा धराली हादसे में 135 फिलहाल तक रेस्क्यू, एक स्थानीय व्यक्ति का मिला शव धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही

जहरखुरानी गिरोह के 04 शातिर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

  • Share
जहरखुरानी गिरोह के 04 शातिर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

shikhrokiawaaz.com

07/11/2024


ऋषिकेश: लोगों के साथ जहरखुरानी करने वाला गिरोह चढा दून पुलिस के हत्थे। जहरखुरानी गिरोह के 04 शातिर नेपाली मूल के अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कल शिकायतकर्ता धर्मराज मल्ल पुत्र मनग मल्ल नि- वार्ड न0- 01 ग्राम- तुमचा, जिला हुमला, नेपाल द्वारा थाना ऋषिकेश पर तहरीर देकर बताया कि बीती 8जुलाई को  वो पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के बाहर अपने घर नेपाल जाने के लिये बैठे थे, इसी दौरान उनके पास नेपाली मूल के चार लोग ( 01महिला व 03 पुरूष ) आये और उन्होने बताया कि वो भी नेपाल के रहने वाले है तथा नेपाल ही जा रहे है। उन्होने वादी को अपना नाम जमुना देवी, सदानन्द, पूरण सिंह, गगन बहादुर शाही बताया तथा उन्हें अपने विश्वास में लेकर अपने साथ इन्द्रानगर के पास एक ढाबे में ले गये और खाना खाने के दौरान उन लोगो द्वारा खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया और जब कुछ देर बाद होश में आया तो उनकी जेब में रखे रूपये गायब थे, जिन्हें निश्चित ही उन्ही चार लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों का हुलिया प्राप्त सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल चारों अभियुक्तों को पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया, जो रेलवे स्टेशन के पास किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। 
 

 पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लोग ऋषिकेश व गढवाल के अन्य जनपदों में पूर्व में दिहाडी मजदूरी का काम करते थे, जिस कारण उन्हें जानकारी थी कि यात्रा सीजन के दौरान नेपाली मूल के जो व्यक्ति अलग-अलग धामों में यात्रियों को ले जाने का काम करते हैं, वे बरसात का सीजन शुरू होते ही वापस नेपाल जाने के लिये ऋषिकेश आदि स्थानो पर आते हैं तथा उनके पास सीजन के दौरान कमाये गये काफी पैसे भी होते हैं, अभियुक्त गण ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनसे घुल मिल जाते हैं तथा स्वयं भी नेपाल जाने की बात कहकर उन्हें अपने विश्वास में ले लेते हैं। इस काम के लिये अभियुक्त अपने साथ महिलाओं को भी रखते हैं,  जिससे वे लोग आसानी से उनके झांसे में आ जाते हैं, जिसके उपरान्त अभियुक्त ऐसे व्यक्तियों को खाना खाने अथवा दारू पीने के बहाने से अपने साथ ले जाते हैं तथा उन्हें खाने अथवा शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर देते थे तथा उसके बाद अभियुक्त उनके पास रखे पैसे व अन्य सामान चोरी कर वहां से फरार हो जाते थे। 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1-  जमुना देवी पत्नी नरेश राणा निवासी काले की ढाल, ऋषिकेश मूल निवासी नगरपालिका कोलपुरी, थाना कोलपुरी, जिला बाँके, नेपाल, (उम्र 33 वर्ष)
2-  सदानंद धमाला पुत्र नरदेव धमाला निवासी वार्ड न0 18, प्रेमनगर बाजार डोईवाला, मूल निवासी नगर पालिका कोलपुरी, थाना कोलपुरी, जिला बाँके, नेपाल, (उम्र 38 वर्ष) 
3- पूरण सिह पुत्र राम सिह निवासी मिस्सरवाला, डोईवाला मूल निवासी ग्राम बाजरा, थाना जुड्डी, जिला बाजरा, नेपाल, (उम्र 40 वर्ष)
4- गगन बहादुर शाही पुत्र हंस बहादुर शाही निवासी ग्राम पचाल झरना, थाना पचाल झरना, जिला कालीकोट, नेपाल, (उम्र 33 वर्ष)
Comments
comment
date
latest news
उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद द्वारा फ़िल्म जगत के लिए फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री का किया जा रहा निर्माण

उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद द्वारा फ़िल्म जगत के लिए फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री का किया जा रहा निर्माण