News :
जनपद पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण कई मार्ग बन्द मंत्री गणेश जोशी ने मृतक उपनलकार्मिक के पिता को 50 लाख की सहायता का चैक सौंपा धराली हादसे में 135 फिलहाल तक रेस्क्यू, एक स्थानीय व्यक्ति का मिला शव धराली में राहत व बचाव आपरेशन के लिए 10 सीओ को भेजा उत्तरकाशी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी चमोली व रुद्रप्रयाग में बच्चों की बुधवार को एक दिवसीय छुट्टी भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित भारी बारिश से सोनप्रयाग व गौरीकुंड में मलबा आने से केदारनाथ मार्ग हुआ अवरूद्ध यात्रा हुई स्थगित धराली में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिरिक्त बचाव दल रवाना चोरी के मामले में फरार अभियुक्त की कुर्की वांरट चस्पा की पुलिस ने की कार्यवाही

चोरी करने वाले 03 शातिर चोरो को धर दबोचा

  • Share
चोरी करने वाले 03 शातिर चोरो को धर दबोचा

shikhrokiawaaz.com

03/06/2024


हरिद्वार:पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही।जिस क्रम में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को कोतवाली रानीपुर पर शिकायतकर्ता आशीष ओबराय पुत्र स्व0 इन्द्रकुमार नि0 गली नं0 7 सुमननगर रानीपुर हरिद्वार ने सूचना दी कि बीती 2 मार्च को उनके घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा उनका महिन्द्रा पिकअप नं0 यूके07सीए0967 को चोरी कर लिया है। 
उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण व अज्ञात चोरो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
उक्त पुलिस टीम द्वारा कल देर रात मुखबिर की सूचना पर रेग्युलेटर पुलिस के पास से चेकिंग के दौरान तीन चोरों 1.गुरूसेवक उर्फ राजा पुत्र शमशेर नि0 गली नं0 5 ग्रीन वैली सुमननगर रानीपुर हरिद्वार,2.लक्ष्मण सैनी उर्फ भगवान पुत्र मैनेसर नि0 उपरोक्त मूल ग्राम बलहाघाट थाना बिसपी जिला मधुबनी बिहार,3.मनोज नेगी पुत्र अर्जुन सिंह नेगी नि0 म0नं0 808 सलेमपुर महदूद थाना रानीपुर हरिद्वार को चोरी वाहन के बुलेरो व घटना में प्रयुक्त वाहन सुपर कैरी(एल्फा)के साथ गिरफ्तार किया।
Comments
comment
date
latest news
डीजीपी अभिनव कुमार ने केंद्र मंत्री अमित शाह से दिल्ली में की शिष्टाचार भेंट

डीजीपी अभिनव कुमार ने केंद्र मंत्री अमित शाह से दिल्ली में की शिष्टाचार भेंट