ऋषिकेश-: रोजमर्रा की जिंदगी में भागदौड़ व वर्तमान समय मे बदलते शिक्षा क्षेत्र के परिवेश में तनाव, थकान और मानसिक तौर पर चुनौतियों से निबटने जैसे अहम मुद्दे पर आज शुक्रवार को स्वामी दयानंद सरस्वती एससीपी इंटर कॉलेज, ऋषिकेश में प्रख्यात क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक व किशोर और संस्थागत मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में गहन अनुभव रखने वाले डॉ0 मुकुल शर्मा द्वारा इंटर कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ भावनात्मक स्वास्थ्य पर चर्चा व ध्यान केंद्रित करने को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
इस संवादात्मक सत्र में स्कूल के कर्मचारियों और प्रबंधन के सदस्यों ने भाग लिया जहां सभी के द्वारा अपनी समस्याओं से डॉ0मुकुल शर्मा को अवगत करवाया गया। डॉ. शर्मा ने उपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों को कार्यस्थल में भावनात्मक रिश्ता भी कायम करने को प्रेरित किया। उनके द्वारा कार्य मे अपने भावनात्मक अनुभवों से जुड़ने और छात्रों और सहकर्मियों का बेहतर समर्थन करने के तरीके समझने में मदद की। उन्होंने बताया कि अपने कार्यस्थल पर व्यवहारिक व भावनात्मक मजबूती के साथ उत्पन्न होने वाला मानसिक स्वास्थ्य न सिर्फ उनके खुद के लिए कारगर होगा अपितु वह करुणामय और समृद्ध शिक्षण क्षमता के निर्माण के लिए भी आवश्यक है।
सत्र में स्कूल की ओऱ से सौरभ अग्रवाल, डॉली उनियाल, प्रियंका प्रजापति, अंकित टुटेजा, शिवानी हलधर, सविता दुबे और नीलम शामिल थे।