केदारनाथ-: अपने पिता संग कुल 18 यात्रियों के ग्रुप में उत्तरप्रदेश से केदारनाथ धाम दर्शन को रुद्रप्रयाग आया 8 वर्षीय बालक गौरीकुंड से केदारनाथ मार्ग के बीच अपने परिजनों से बिछुड़ गया। नेपाली कंडी वाले उसे केदारनाथ पुलिस चौकी लाया गया, पुलिस ने बच्चे के पिता को ढूंढ बच्चे को उन्हें सुपुर्द किया गया है।
कल शनिवार शाम को पुलिस चौकी केदारनाथ में एक नेपाली कंडी वाला एक 8 वर्षीय बच्चे को अपने साथ लाया। नेपाली कंडी वाले ने बताया कि उत्तरप्रदेश से 18 यात्रियो का एक ग्रुप गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल यात्रा पर चले थे और रास्ते मे वह सभी आगे पीछे हो गए और इस बीच 8 वर्षीय बच्चा एकांश भी अपने परिजनों से बिछुड़ गया और उसका उन सभी से कोई संपर्क नही हो पाया जिसके चलते वह बच्चे को पुलिस को सौंपने आ गया।
केदारनाथ पुलिस द्वारा 8 वर्षीय एकांश को अत्यधिक ठंड होने के चलते उसे हीटर के पास बिठाकर उसे भोजन करवाया गया व रात को वहीं आराम करवाया। इस बीच पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों को ढूंढने को प्रयास शुरू किए गए। पुलिस द्वारा कड़े प्रयासों के बाद बच्चे के पिता को खोज निकाला व आज बच्चे को उसके पिता को सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा बच्चे का ख्याल रखने व सही सलामत उन्हें सुपुर्द करने पर बच्चे के पिता द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।