गौरीकुंड-: केदारनाथ बाबा की यात्रा कर गौरीकुंड वापिस आने के दौरान अपने परिवार से बिछुड़े 13 वर्षीय बालक को पुलिस ने सकुशल ढूंढ उसके पिता से मिलवाया।
कल रविवार को अरमान अर्पित(13) पुत्र राजेश कुमार नायक निवासी उड़ीसा अपने पिता राजेश कुमार के साथ केदारनाथ धाम यात्रा को आया था। बाबा केदार के दर्शन के उपरांत 13 वर्षीय अरमान अपने पिता के साथ गौरीकुंड जाते हुए परिजनों से बिछुड़ गया। बच्चे के पुलिस को मिलने पर चौकी प्रभारी भीमबली यशपाल सिंह व उनकी टीम द्वारा अनाउंसमेंट कर बालक के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप कुछ समय उपरान्त बालक के चाचा आलोक नायक चौकी पर आए जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि अरमान उनसे अलग हो गया था और वह भी उसे ढूंढ रहे थे।
उन्होंने बताया कि अरमान को ढूंढने के दौरान किसी यात्री द्वारा उन्हें पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट के बारे में बताया। पुलिस द्वारा बच्चे के पिता व चाचा को बच्चे को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बालक को सकुशल मिलने पर पुलिस का आभार प्रकट किया गया।