News :
ऑपरेशन प्रहार"के तहत उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुक़दमा दर्ज दून पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 102 मकान मालिको पर की कार्यवाही पिथौरागढ़ पुलिस का चलाया सत्यापन अभियान स्नेचिंग व चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार परेड ग्राउण्ड के पास निर्माणाधीन लिफ्ट पार्किग में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा जमीनों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के गैंगलीडर सहित 3 गिरफ्तार एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट ने किया मिस टीन उत्तराखंड-2025 के फर्स्ट लुक का आयोजन महिला नर्स की आत्महत्या प्रकरण का पर्दाफाश दैवीय प्रकोप,पितृ दोष के नाम पर महिला से 40 लाख ठगने वाला गिरोह का भंडाफोड़,3 गिरफ्तार

परिजनों से बिछुड़े 13 वर्षीय बालक को पिता से मिलवाया

  • Share
परिजनों से बिछुड़े 13 वर्षीय बालक को पिता से मिलवाया

shikhrokiawaaz.com

05/12/2025


गौरीकुंड-: केदारनाथ बाबा की यात्रा कर गौरीकुंड वापिस आने के दौरान अपने परिवार से बिछुड़े 13 वर्षीय बालक को पुलिस ने सकुशल ढूंढ उसके पिता से मिलवाया।

कल रविवार को अरमान अर्पित(13) पुत्र राजेश कुमार नायक निवासी उड़ीसा अपने पिता राजेश कुमार के साथ केदारनाथ धाम यात्रा को आया था। बाबा केदार के दर्शन के उपरांत 13 वर्षीय अरमान अपने पिता के साथ गौरीकुंड जाते हुए परिजनों से बिछुड़ गया। बच्चे के पुलिस को मिलने पर चौकी प्रभारी भीमबली यशपाल सिंह व उनकी टीम द्वारा अनाउंसमेंट कर बालक के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप कुछ समय उपरान्त बालक के चाचा आलोक नायक  चौकी पर आए जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि अरमान उनसे अलग हो गया था और वह भी उसे ढूंढ रहे थे।
उन्होंने बताया कि अरमान को ढूंढने के दौरान किसी यात्री द्वारा उन्हें पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट के बारे में बताया। पुलिस द्वारा बच्चे के पिता व चाचा को बच्चे को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बालक को सकुशल मिलने पर पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
Comments
comment
date
latest news
हरिद्वार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर बिधौली से गिरफ्तार

हरिद्वार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर बिधौली से गिरफ्तार